नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे है. इस कारण जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में ग्राष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिए गए हैं. यह निर्णय विवि की हुई बैठक में लिया गया. ग्राष्मकालीन अवकाश 1मई 2021 से घोषित किया गया है.
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान विश्वविद्यालय में ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. साथ ही ओपन बुक परीक्षाएं भी जारी रहेंगी.
बैठक में फैसला लिया गया कि मौजूदा हालात को देखते हुए ग्राष्मकालीन अवकाश के दौरान विद्यार्थी विश्वविद्यालय के कैंपस में नहीं जाएंगे. घर से ही विद्यार्थी ऑनलाइन मोड के जरिए कक्षाएं लेंगे. विवि ने 1 मई 2021 से 30 मई 2021 तक गर्मियों की छुट्टियां घोषित की हैं.
वहीं जेएनयू में कोरोना के मामले सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों को हॉस्टल खाली करने और घर वापस जाने की सहाल दी है. विवि प्रशासन के अनुसार कैंपस में कोरोना के अभी तक करीब 64 मामले सामने आए हैं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 29, 2021, 12:49 IST