नई दिल्ली. JEE Main 2022 Registration: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2022 सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट कल यानी 25 अप्रैल 2022 है. ऐसे में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी जेईई प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 अप्रैल को रात 9 बजे तक जारी रहेगी. आवेदन करने के लिए स्टूडेंट नीचे बताए गए स्टेप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
JEE Main 2022 Registration: अप्लाई करने के स्टेप्स
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
यहां होमपेज पर ‘Registration for JEE Main 2022’ के लिंक पर क्लिक करें.
लॉग इन करने के लिए अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
जेईई मेन 2022 फॉर्म भरें और आवश्यक सभी दस्तावेज अपलोड करें.
फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
फॉर्म डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.
रजिस्ट्रेशन करने का डायरेक्ट लिंक
JEE Main 2022 Registration: आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क – 600 रूपये
अन्य सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क – 350 रूपये
आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें –
IGNOU 2022 BE.d admission: इग्नू 2022 बीएड के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज, जानें प्रक्रिया
MP Board Result 2022: एमपी बोर्ड रिजल्ट की जारी होनी है डेट, जानें कैसे रहा पिछले सालों का पास प्रतिशत
JEE Main 2022 Registration: जरूरी तारीख
रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट और टाइम – 25 अप्रैल रात 9 बजे तक
शुल्क का भुगतान – 25 अप्रैल रात 11 बजकर 50 मिनट तक
इन तारीखों में होगा परीक्षा का आयोजन
जेईई मेन 2022 सत्र 1 का आयोजन अब 20 जून से 29 जून 2022 तक किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Education news, JEE, JEE Exam