JEE Main 2022 registration: जेईई मेन 2022 पंजीकरण: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अप्रैल को बंद कर देगी. जो आवेदक जेईई मेन्स 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic के जरिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.
परीक्षा डिटेल
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जेईई मेन 2022 हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती के अलावा असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू में आयोजित किया जाएगा. जेईई मेन्स आवेदन फॉर्म भरते समय आवेदकों को प्रश्न पत्र का तरीका चुनना होगा. फॉर्म भरते समय भाषा मोड का चयन करना न भूलें.
परीक्षा पैटर्न
एनटीए के मुताबिक, पिछले साल पेश किए गए वैकल्पिक प्रश्न जेईई मेन 2022 में जारी रहेंगे, लेकिन इस साल एक बदलाव है. इन प्रश्नों में निगेटिव मार्किंग होगी.
जेईई मेन 2022 प्रश्न पत्र में प्रत्येक विषय के लिए दो खंड होंगे. सेक्शन ए में 20 अनिवार्य बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, लेकिन सेक्शन बी में 10 संख्यात्मक प्रश्न होंगे, जिनमें से छात्रों को केवल पांच का उत्तर देना होगा.
“पेपर 1 और पेपर 2 के भाग- I के लिए, प्रत्येक विषय में दो खंड होंगे. खंड A बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) का होगा और खंड B में ऐसे प्रश्न होंगे जिनके उत्तर संख्यात्मक वैल्यू के रूप में भरे जाने हैं. सेक्शन बी में उम्मीदवारों को 10 में से 05 पांच प्रश्नों करने होंगे.
“खंड ए और खंड बी दोनों के लिए नकारात्मक अंकन होगा. अनुभाग बी में प्रत्येक प्रश्न के लिए, उत्तर दर्ज करने के लिए दिए गए स्थान पर माउस और ऑन-स्क्रीन वर्चुअल न्यूमेरिक कीपैड का उपयोग करके उत्तर का सही पूर्णांक मान दर्ज करें.
हालांकि राज्य और केंद्रीय बोर्ड इस साल कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा आयोजित कर रहे हैं, इनमें से कई परीक्षाएं कम पाठ्यक्रम पर होंगी और जेईई मेन 2022 में वैकल्पिक प्रश्न जारी रहेंगे.
जेईई मेन्स 2022 के लिए आवेदन करने के चरण
-एनटीए जेईई मेन 2022 की आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
-नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल से जेईई पंजीकरण 2022 को पूरा करें.
-व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण के साथ विस्तृत जेईई मेन 2022 पंजीकरण फॉर्म भरें.
-फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें.
-जेईई आवेदन फॉर्म की फीस का भुगतान.
-NTA Main 2022 पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें.
ये भी पढे़ं-
Territorial Army Recruitment 2022 : ग्रेजुएट्स के लिए टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर बनने का मौका, ऐसे करें आवेदन
Indian Army Bharti 2022 : पायनियर कॉर्प्स में 10वीं पास के लिए नौकरियां, मिलेगी 63 हजार तक सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: JEE Main Exam