JEE Main 2023 : जेईई मेन 2023 के लिए कुल नौ लाख 15 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं.
JEE Main 2023 Analysis: जेईई (मेन) 2023 पेपर- I बी.ई./ बीटेक करने के लिए इंटरेस्टेड स्टूडेंट्स के लिए 29 जनवरी 2023 को आयोजित किया गया. छात्रों के लिए रिपोर्टिंग समय सुबह 8:20 था और परीक्षा सुबह 9:00 बजे शुरू हुई. छात्रों को परीक्षा हॉल के अंदर एक पारदर्शी बॉल प्वाइंट पेन, प्रवेश पत्र, पारदर्शी पानी की बोतल और आधार कार्ड के अलावा कुछ भी ले जाने की अनुमति नहीं थी. पेपर हो गया है.
पेपर 1 कुल 300 नंबर के लिए हुआ, इसमें कुल 90 सवाल थे. सभी सब्जेक्टस के न्यूमैरिकल बेस्ड सेक्शन से 10 में से 5 सवाल करने थे. पेपर में कुल 3 पार्ट थे. हर एक पार्ट में दो सेक्शन थे. स्टूडेंट्स की ओर से एग्जाम के लिए रिव्यू आने शुरू हो गए. जानिए कौन से सब्जेक्ट के सवाल कैसे रहे.
Part-I- Physics में कुल 30 सवाल थे. Sec-I में 20 मल्टीपल चॉइस के सवाल थे. सेक्शन 2 में 10 न्यूमेरिकल बेस्ड सवाल थे, जिसमें से 5 अटेंप्ट करने थे. मल्टीपल चॉइस के सवालों पर सही जवाब के लिए 4 नंबर. गलत जवाब के लिए -1 नंबर और अटेंप्ट नहीं करने पर 0. ये सेक्शन कुल 100 नंबर का था.
Part-II- Chemistry में कुल 30 सवाल थे. Sec-I में 20 मल्टीपल चॉइस के सवाल थे. सेक्शन 2 में 10 न्यूमेरिकल बेस्ड सवाल थे, जिसमें से 5 अटेंप्ट करने थे. मल्टीपल चॉइस के सवालों पर सही जवाब के लिए 4 नंबर. गलत जवाब के लिए -1 नंबर और अटेंप्ट नहीं करने पर 0. ये सेक्शन कुल 100 नंबर का था.
Part-III- Mathematics में कुल 30 सवाल थे. Sec-I में 20 मल्टीपल चॉइस के सवाल थे. सेक्शन 2 में 10 न्यूमेरिकल बेस्ड सवाल थे, जिसमें से 5 अटेंप्ट करने थे. मल्टीपल चॉइस के सवालों पर सही जवाब के लिए 4 नंबर. गलत जवाब के लिए -1 नंबर और अटेंप्ट नहीं करने पर 0. ये सेक्शन कुल 100 नंबर का था.
सवाल लगभग XI & XII CBSE Board के सभी चैप्टर को कवर कर रहे थे. चैप्टर कवर करने के टर्म्स के मुताबिक पेपर बैलेंस्ड था. स्टूडेंट्स के मुताबिक, ये पेपर पिछले साल की तुलना में आसान था.
Chemistry – Easy to Moderate (आसान से मध्यम)
Mathematics- Moderately Tough (मध्यम कठिन)
Physics- Easiest (सबसे आसान)
ये भी पढ़ें-
Gujarat Junior Clerk Exam Paper Leak: गुजरात जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, जानें कैसे पकड़ में आया मामला
Sarkari Naukri 2023: जल शक्ति विभाग में नौकरी के लिए करें आवेदन, 5 फरवरी है लास्ट डेट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jee main
PHOTOS: बनारस का लंगड़ा आम और नींबू जाएंगे लंदन, पीएम मोदी आज देंगे इंटीग्रेटेड पैक हाउस की सौगात
एक्टिंग से पहले क्या करती थीं दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, क्यों टूटी पहली शादी? आज लाखों में है मॉम टू बी की कमाई
फिरोज खान का 1 मजाक पड़ गया था भारी, भड़क उठे थे शम्मी कपूर, चलती पार्टी के बीच जो हुआ वो हैरान करने वाला था