JEE Mains 2023 की अधिसूचना जल्द जारी हो सकती है.
JEE Mains 2023 : जेईई मेन 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख जल्द घोषित होगी. नोटिस के अनुसार, एनटीए द्वारा जेईई मेन के जनवरी सत्र की अधिसूचना 20 नवंबर 2022 के बाद जारी होगी. नोटिस के अनुसार जेईई मेन अप्रैल सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2023 में शुरू होगी. इंजीनियरिंग में एडमिशन के इच्छुक छात्र जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. एनटीए सलाह दी है कि छात्र jeemain.nta.nic.in पर नजर रखें. जेईई मेन परीक्षा के पेपर में दो पार्ट होंगे. पार्ट ए में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. वहीं, पार्ट बी में न्यूमेरिकल न्यूमेरिकल वैल्यू के प्रश्न भरे जायेंगे.
पार्ट ए अनिवार्य है और प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिये जायेंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जायेगा. वहीं पार्ट बी में 10 प्रश्नों में किन्हीं पांच प्रश्नों का आंसर देना होगा. पार्ट बी में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
जेईई मेन 2022 में प्रति सत्र 9.5 लाख छात्र शामिल हुए थे. इसमें कई छात्र ऐसे भी थे जो एक से अधिक सत्र में शामिल हुए थे. जेईई मेन 2023 में भी इतने ही छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है. 2022 में 24 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल और रैंक-1 के साथ परफेक्ट स्कोर हासिल की थी.
ये भी पढ़ें-
Job Option After 10th: सरकारी नौकरी के लिए 10वीं के बाद इन जगहों पर करें अप्लाई
GK Questions : भारतीय करेंसी नोट पर हैं कितनी भाषाएं ? पढ़ें ऐसे 10 सवालों के जवाब
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Education, Entrance exams, Jee main, JEE Main Exam