JEE Mains 2023: 24 जनवरी से होगी जेईई मेन की परीक्षा
JEE Main 2023 Exam Date Notification: जेईई मेन 2023 परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. परीक्षा को आयोजित कराने वाली संस्था, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA ने जेईई मेन 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऐसे में परीक्षा के लिए कब से कब तक रजिस्ट्रेशन होंगे, किस तारीख को परीक्षा होगी, इसकी सभी जानकारी यहां उपलब्ध कराई जा रही है.
एनटीए की ओर से जारी नोटिस के अनुसार जेईईमेन परीक्षा 2023, दो सत्र में में होगी. जिसमें पहला सत्र जनवरी माह में एवं दूसरा सत्र अप्रैल माह में होगा.
आज से रजिस्ट्रेशन शुरू
जेईई मेन 2023 पहले सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 15 दिसंबर से शुरू हो गई है. वहीं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी तक रहेगी. जबकि परीक्षा का आयोजन 24, 25, 27, 28, 29, 30 एवं 31 जनवरी 2023 को किया जाएगा.
जनवरी में ही आएगा एडमिट कार्ड
इसके अलावा जनवरी के दूसरे सप्ताह में छात्रों के परीक्षा शहर की घोषणा कर दी जाएगी. वहीं तीसरे सप्ताह से परीक्षा के एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगें. छात्र जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर परीक्षा के लिए जारी पूरा नोटिस चेक कर सकते हैं.
2 पेपर होते हैं
बता दें कि जेईई मेन परीक्षा के तहत 2 पेपर होंगे. जिसमें पहले पेपर के माध्यम से एनआईटी, आईआईटी एवं अन्य संस्थानों में बीई, बीटेक कोर्सेज में एडमिशन दिया जाता है. वहीं दूसरे पेपर के माध्यम से बी आर्क एवं बी प्लानिंग जैसे कोर्स में एडमिशन दिया जाता है.
ये भी पढ़ें-
UGC PhD Rules: ग्रेजुएशन के बाद सीधे पीएचडी में ले सकेंगे एडमिशन, पढ़ें यूजीसी का नया नियम
UGC New Norms: यूजीसी ने किए ग्रेजुएशन के नियमों में कई बड़े बदलाव, यहां पढ़ें मुख्य बातें
.
Tags: Education, Jee main, JEE Main Exam