होम /न्यूज /education /JEE Main 2023 Registration: जेईई मेन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन बातों का रखें खास ध्यान

JEE Main 2023 Registration: जेईई मेन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन बातों का रखें खास ध्यान

JEE Main 2023 Registration: ऑनलाइन मोड से ही आवेदन जमा किया जा सकता है.

JEE Main 2023 Registration: ऑनलाइन मोड से ही आवेदन जमा किया जा सकता है.

JEE Main 2023 Registration: NTA ने आज यानी 15 दिसंबर को जेईई मेन 2023 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसमें एनट ...अधिक पढ़ें

JEE Main 2023 Registration: जेईई मेन परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA ने आज यानी 15 दिसंबर को जेईई मेन 2023 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसमें एनटीए ने बताया है कि परीक्षा का आयोजन 24, 25, 27, 28, 29, 30, एवं 31 जनवरी 2023 को किया जाएगा, वहीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन भी आज से शुरू हो गए हैं.

बता दें कि छात्र अब जेईई मेन 2023 की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ध्यान दें कि केवल ऑनलाइन मोड से ही आवेदन जमा किया जा सकता है. अन्य किसी माध्यम से एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किया जाएंगें. वहीं एनटीए ने स्पष्ट रूप से कहा है कि छात्र किसी भी परिस्थिति में 1 से ज़्यादा आवेदन पत्र न भरें. ऐसे छात्रों पर कार्यवाही भी की जा सकती है, जो एक से अधिक आवेदन पत्र भरेंगे.

मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें
इसके अलावा एनटीए ने छात्रों को सलाह दी है कि वे जेईई मेन 2023 संबंधी अन्य किसी भी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विज़िट करें. साथ ही छात्रों से कहा है कि वे इस बात का ध्यान रखें कि, ऑनलाइन आवेदन पत्र में ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से दर्ज किया गया है. क्योंकि इसी के माध्यम से परीक्षा से संबंधित सूचना छात्रों को भेजी जाएगी.

हेल्पलाइन नंबर
इसके अलावा एनटीए ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. जिस किसी भी छात्र को आवेदन में कोई भी समस्या हो तो वे, इस नंबर 011 – 40759000 / 011 – 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं. अथवा, jeemain@nta.ac.in पर मेल भेज सकते हैं.

यहां देखें पूरा नोटिस

ये भी पढ़ें-
JEE Main 2023 Exam Date: बड़ी खबर, 24 जनवरी से होगी जेईई मेन की परीक्षा, देखें पूरा शेड्यूल
UGC PhD Rules: ग्रेजुएशन के बाद सीधे पीएचडी में ले सकेंगे एडमिशन, पढ़ें यूजीसी का नया नियम

Tags: Education, Jee main, JEE Main Exam

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें