JEE Main Exam: जेईई मेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक जल्द ही jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा.
JEE Main exam date 2023 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन परीक्षा तिथि 2023 की घोषणा कर सकती है. उम्मीद है आईआईटी जेईई मेन 2023 परीक्षा और रजिस्ट्रेशन डेट इस सप्ताह अधिसूचित की जाएगी. उम्मीदवार जेईई की आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in 2023 पर डिटेल्ड जेईई मेन 2022 अधिसूचना की जांच कर सकेंगे.
जेईई मेन 2023 परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार जेईई मेन के पहले प्रयास को अप्रैल महीने में कराने की मांग कर रहे हैं. एनटीए जेईई मेन 2023 देने वाले इच्छुक कैंडिडेट्स कई सवालों के जवाब मांग रहे हैं जैसे “जेईई मेन 2023 रजिस्ट्रेशन डेट क्या है?”, “जेईई परीक्षा के कितने अटेंप्ट आयोजित होंगे?” जानिए जेईई मेन 2023 परीक्षा से संबंधित अहम प्रश्न और उनके जवाब.
एनटीए जेईई मेन 2023: अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. JEE Mains 2023 किस महीने में होगा?
उत्तर. एनटीए ने अभी तक जेईई मेन 2023 परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की है, हालांकि, विभिन्न मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि एनटीए जेईई मेन परीक्षा 2023 जनवरी और अप्रैल के बीच में आयोजित की जाएगी.
Q. क्या जेईई मेन्स 2023 के लिए एनसीईआरटी पढ़ना पर्याप्त है?
उत्तर. पिछले वर्ष के जेईई मेन परीक्षा के टॉपर्स के अनुसार, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा को क्रैक करने के लिए एनसीईआरटी महत्वपूर्ण पुस्तके हैं. जेईई मेन पेपर में बड़ी संख्या में प्रश्न एनसीईआरटी से पूछे जाते हैं.
Q. क्या जेईई 2023 में 4 अटेंप्ट होंगे?
उत्तर. टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, जेईई मेन 2023 परीक्षा दो बार जनवरी और अप्रैल में आयोजित की जाएगी. हालाँकि, NTA ने अभी तक IIT JEE मेन के अटेंप्ट की संख्या के बारे में JEE Main 2023 अधिसूचना जारी नहीं की है.
Q. जेईई मेन आवेदन फॉर्म 2023 कब भर सकते हैं?
उत्तर. उम्मीदवार जल्द ही जेईई मेन 2023 आवेदन फॉर्म भर सकेंगे. एनटीए ने अभी तक जेईई मेन आवेदन फॉर्म रिलीज की तारीख 2023 की घोषणा नहीं की है. एक बार जारी होने के बाद, जेईई मेन 2023 पंजीकरण फॉर्म jeemain.nta.nic.in 2023 पर उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें-
एक महीने में अंग्रेजी कैसे सीखें? आज ही बना लें यह खास प्लान
कभी रिसेप्शनिस्ट थीं IPS पूजा यादव! सिविल सर्विस से पहले विदेश में भी की नौकरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: JEE Main Exam
19 की उम्र में उठ गया सिर से पिता का साया, पैसा कमाने मीलों चलते थे पैदल, बेहद गरीबी में बीता एक्टर का बचपन
हार्दिक पंड्या ने नहीं मानी चयनकर्ताओं की बात! बिना मैच खेले वापस घर लौटने को मजबूर हुआ स्टार बल्लेबाज
शुभमन गिल ने 15 दिन में पहाड़ पार किया, पहले दोहरा अब टी20 का पहला शतक ठोका, कोहली-सचिन से निकले आगे