CUET NEET JEE Main Exam 2023: NTA, जेईई मेन का नोटिफिकेशन इसी हफ़्ते जारी कर सकता है.
JEE Main NEET CUET 2023 Exam dates: देशभर की प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं को अब सुनियोजित ढंग से एक निर्धारित कैलेंडर के अनुसार आयोजित कराया जाएगा. शिक्षा विभाग इसे लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है. दरअसल केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की योजना है कि यूजी कोर्सेज के लिए प्रमुख प्रवेश परीक्षाएं, जैसे की जेईई मेन, नीट यूजी एवं सीयूईटी यूजी के लिए एक निर्धारित सालाना परीक्षा कैलेंडर हो. जिससे छात्रों को पहले से पता हो कि ये परीक्षाएं कब होने वाली हैं, और इसे लेकर अंतिम समय में कोई भी भ्रम की स्थिति ना हो.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिक्षा मंत्रालय इसी सप्ताह इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं यूजी कॉलेजों में एडमिशन के लिए एक सालाना परीक्षा कैलेंडर निर्धारित करने की घोषणा कर सकता है. वहीं राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA भी जेईई मेन का नोटिफिकेशन एवं परीक्षा की तिथियां इसी हफ़्ते जारी कर सकता है.
रिपोर्ट्स के अनुसार जेईई मेन का आयोजन मध्य जनवरी से अप्रैल के बीच, सीयूईटी यूजी का आयोजन अप्रैल के तीसरे सप्ताह से लेकर मई के पहले सप्ताह के बीच, एवं नीट यूजी का आयोजन मई के पहले सप्ताह में किया जा सकता है.
ग़ौरतलब है कि 2020 में कोविड-19 महामारी की परिस्थितियों का असर प्रतियोगी परीक्षाओं के शेड्यूल में भी पड़ा था, और तब से ही एजेंसियों की कोशिश रही है कि शेड्यूल को वापस पटरी पर लाया जाए. अब इसे लेकर शिक्षा मंत्रालय एक निर्धारित कैलेंडर बनाने जा रहा है, जिससे सुनियोजित ढंग से परीक्षाएं हो सकें और छात्रों को समय पर एडमिशन मिल सके. कुछ समय पहले यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने भी कहा था कि नीट, जेईई और सीयूईटी जैसी परीक्षाओं का सालाना शेड्यूल तैयार किया जाएगा, जिससे किसी की तारीख़ें क्लैश ना हों.
ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri 2022 : इंजीनियर पदों पर हो रही है भर्ती, इन उम्मीदवारों के लिए फ्री है आवेदन, आज अप्लाई करने की लास्ट डेट
Career Tips : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म देंगे करियर को नई उड़ान, जानें कैसे करना है इस्तेमाल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CUET 2022, Education, Jee main