होम /न्यूज /education /JEE Main Result 2023: रांची के आयुष ने जेईई मेन में पाए 99.99 परसेंटाइल, बताया सफलता का राज

JEE Main Result 2023: रांची के आयुष ने जेईई मेन में पाए 99.99 परसेंटाइल, बताया सफलता का राज

JEE Mains result 2023: आयुष कुमार सिंह

JEE Mains result 2023: आयुष कुमार सिंह

JEE main result topper Ranchi: आयुष ने कहा कि फिजिक्स के ज्यादातर प्रश्न फार्मूला बेस्ड होते हैं. इसके लिए प्रश्न बैंक ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- शिखा श्रेया, रांची

    रांची से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लोहरदगा के संजय गांधी पथ में रहने वाले आयुष कुमार सिंह ने जेईई मेन में सफलता का परचम लहराया है. आयुष को जेईई मेन में 99.99 परसेंटाइल प्राप्त हुए हैं. इस बार जेईई मेन की परीक्षा में किसी भी विद्यार्थी को प्राप्त हुए परसेंटाइल में पूरे झारखंड में ये सबसे अधिक है.

    बीते एक फरवरी को जेईई मेन का पहला सत्र का समापन हुआ था. दूसरा सत्र अप्रैल के पहले 10 दिनों के अंदर होना है. जेईई मेन में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र जेईई एडवांस के लिए बैठेंगे. जिसको पास करने के बाद भारत के टॉप आईआईटी कॉलेज में दाखिला मिलेगा. जेईई मेन में इस बार 9 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी.

    परिवार आयुष की सफलता से गदगद

    आयुष की सफलता की खबर सुनते ही उनके पिता रवि भूषण सिंह बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा आयुष हमेशा से अपने लक्ष्य को लेकर गंभीर रहा है. शुरू से ही पढ़ाई को लेकर हमेशा संजीदा होने के कारण आज हमें यह दिन देखने को मिल रहा है. हमें इसे पढ़ने के लिए कभी बोलना नहीं पड़ा. आयुष के पिता हिंडाल्को कंपनी के लोहरदगा रेलवे साइडिंग स्थित अनलोडिंग स्टेशन में साइडिंग इंचार्ज हैं. वहीं आयुष की मां नीलिमा देवी सरस्वती विद्या मंदिर की शिक्षिका हैं.

    नियमित पढ़ाई है सफलता का कारण

    आयुष ने News 18 local से कहा फिजिक्स के ज्यादातर प्रश्न फार्मूला बेस्ड होते हैं. इसके लिए प्रश्न बैंक से तैयारी करनी होती है. एक विषय मैथ्स है जो स्कोर को बेहतर बना सकता है. केमिस्ट्री का प्रश्न ट्रिकी होता है, यानी सब्जेक्टिव और न्यूमेरिकल प्रश्नों का समान अनुपात होता है. इसके लिए एनसीईआरटी की किताबें को पढ़ना जरूरी है .साथ ही बेसिक नॉलेज के साथ हाई ऑर्डर थिंकिंग तैयार करना होगा. नियमित पढ़ाई ही सफलता की कूंजी है.

    आयुष ने लोहरदगा के एमबीडीएवी पब्लिक स्कूल से 10 सीजीपीए के साथ दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. आयुष ने 11वीं और 12वीं की परीक्षा एले गार्डन रांची से की है. वहीं आयुष की सफलता से पूरा परिवार खुश है. मां नीलिमा देवी का कहना है आयुष अब अपना पूरा फोकस जेईई एडवांस में देना चाहता है व अपनी बनाए हुए रूटीन को पूरी ईमानदारी से फॉलो कर रहा है. उसकी इस सफलता से हम सभी बहुत खुश हैं, पर असली परीक्षा अभी बाकी है. हम चाहते हैं कि वह टॉप आईआईटी कॉलेज में जाए और पूरा परिवार का नाम रोशन करे.

    Tags: Jharkhand news, Ranchi news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें