JEE Main Result 2021: बिहार के स्टूडेंट्स ने लहराया परचम, अनमोल बने बिहार टॉपर

जेईई मेन फेज़ 1 रिजल्ट में बिहार के हजारो स्टूडेंट्स सफल
jee mains 2021 results: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन फरवरी सत्र 2021 की परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिया है.
- News18Hindi
- Last Updated: March 9, 2021, 9:54 AM IST
jee main result 2021 February: एनटीए की ओर से कल, 7 मार्च 2021 देर रात जारी की गई रिजल्ट में बिहार टॉपर, अनमोल बने हैं. उन्होंने 99.987526 परसेंटाइल प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है.इसके अलावा बिहार से हजारों छात्रों को सफलता मिली है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन फरवरी सत्र 2021 की परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें
JEE Main Result 2021: जेईई मेन परीक्षा में किसका, कितना स्कोर, यहां देखें
JEE Main 2021 Result: कौन हैं जेईई मेन परीक्षा में 100 स्कोर पाने वाले स्टूडेंट्स, देखें लिस्टकई छात्रों की आये 95 परसेंटाइल
कई कोचिंग संस्थानों ने बेहतर रिजल्ट का दावा किया है. कोचिंग संस्थान देर रात तक रिजल्ट का मिलान करते रहे. बिहार टॉपर अनमोल के अलावा अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बिदुपुर के आर्यन अमन ने 95.86 परसेंटाइल हासिल किया. वहीं हाजीपुर के दिग्घी की रहने वाली शिवांगी कुमारी 98.3 परसेंटाइल अंक हासिल किया है. अपने पिता के साथ गोरखपुर में रहकर कोचिंग की तैयारी कर रहे मयंक राज ने 95.50 परसेंटाइल अंक हासिल कर जेईई मेन परीक्षा में सफलता हासिल की है.
ये भी पढ़ें
JEE Main Result 2021: जेईई मेन परीक्षा में किसका, कितना स्कोर, यहां देखें
JEE Main 2021 Result: कौन हैं जेईई मेन परीक्षा में 100 स्कोर पाने वाले स्टूडेंट्स, देखें लिस्टकई छात्रों की आये 95 परसेंटाइल
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/