JEE Mains 2023: जेईई मेन परीक्षा 2023 के रजिस्ट्रेशन लिंक और एग्जाम डेट के लिए फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा
नई दिल्ली (JEE Mains 2023). किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स सिलेबस कंफर्म होने के बाद उसकी तारीख के इंतजार में जुट जाते हैं. इससे परीक्षा की तैयारी के लिए डेडलाइन तय हो जाती है. एनटीए (NTA) ने अभी तक जेईई मेन परीक्षा 2023 के रजिस्ट्रेशन या सेशन का शेड्यूल (JEE Exam Date) जारी नहीं किया है.
हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स 12वीं बोर्ड परीक्षा (Board Exams 2023) के साथ ही विभिन्न एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exams) की भी तैयारी करते हैं. लाखों स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जेईई परीक्षा (JEE Exam) देते हैं. एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस हफ्ते जेईई मेन 2023 परीक्षा का शेड्यूल जारी नहीं करेगी.
क्या जनवरी में जारी होगा शेड्यूल?
एनटीए चीफ विनीत जोशी ने स्पष्ट कर दिया है कि JEE Main और JEE Advanced एग्जाम की तारीखों का ऐलान इस महीने यानी दिसंबर में नहीं होगा (JEE Exam Date). इसके साथ ही उन्होंने इस बात को भी साफ कर दिया है कि जेईई परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख का ऐलान भी इस हफ्ते नहीं होगा. जेईई परीक्षा से जुड़े लेटेस्ट अपडेट jeemain.nta.nic.in पर चेक करते रहें.
जेईई परीक्षा कितने सेशन में होगी?
एनटीए द्वारा शेड्यूल जारी होने के बाद ही तय होगा कि जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Exam 2023) एक बार होगी या दो बार. 2022 में जेईई परीक्षा दो सेशन में हुई थी. इससे ड्रॉपआउट नंबर को कम करने में मदद मिली थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, जॉइंट इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट का नोटिफिकेशन nta.ac.in पर आएगा और रजिस्ट्रेशन लिंक jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव किया जाएगा.
हो सकता है कि एनटीए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट (CBSE Board Exams 2023 Date Sheet) जारी होने के बाद एनटीए परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी करे.
ये भी पढ़ें:
क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा हैं बीटेक पास, जानें उनका MLA बनने तक का सफर
30 लाख से ज्यादा उम्मीदवार देंगे सीटीईटी परीक्षा, जानें पेपर में क्या पूछा जाएगा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entrance exams, JEE Exam, JEE Main Exam