नई दिल्ली. JEECUP Admit Card 2022: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों के लिए आज यानी 29 मई को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड तकनीकी शिक्षा निदेशालय, उत्तर प्रदेश की ओर से जारी किया जाएगा. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश के लिए आवेदन किया है वो JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
बता दें कि ग्रुप ए, ई1, ई2 के लिए लिखित परीक्षा 6 जून से 9 जून, 2022 तक आयोजित की जाएगी. ग्रुप बी, सी, डी, एफ, जी, एच, आई और के के लिए 10 जून और ग्रुप एल के लिए 11 और 12 जून को आयोजित की जाएगी. इसके लिए आंसर की 13 से 15 जून के बीच जारी की जाएगी. यह आंसर की 17 जून, 2022 तक उपलब्ध रहेगी. इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया 20 जून से 15 अगस्त, 2022 तक की जाएगी. प्रवेश प्रक्रिया 1 अगस्त, 2022 से शुरू होगी. उम्मीदवार JEECUP की आधिकारिक साइट के माध्यम से अधिक संबंधित विवरणों की जांच कर सकते हैं.
JEECUP Admit Card 2022: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स
सबसे पहले JEECUP की आधिकारिक साइट jeecup.admissions.nic.in पर विजिट करें.
यहां होम पेज पर उपलब्ध जेईईसीयूपी एडमिट कार्ड 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करे लें.
आगे की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड की एक कॉपी प्रिंट कर लें.
ये भी पढ़ें-
आपके पास है ये डिग्री, तो NBCC में बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, आवेदन शुरू
बिहार SSC में इन पदों पर आवेदन करने की कल है आखिरी डेट, जल्द करें अप्लाई
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Admit Card, Education news, Exam news