Jharkhand, JAC: झारखंड एकेडमिक काउंसिल, JAC के अध्यक्ष नियुक्ति प्रक्रिया पर आखिरकार विराम लग गया. सरकार ने अनिल कुमार महतो को JAC के अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसके बाद अगले 3 वर्ष तक के लिए अनिल कुमार महतो को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दे दी गई है. गौरतलब है कि पिछले चेयरमैन अरविंद सिंह के रिटायर होने के बाद अध्यक्ष पद की सीट खाली थी. हालांकि अनिल कुमार महतो का नाम अध्यक्ष पद के लिए घोषित कर दिया गया था. मगर इसे लेकर नोटिफिकेशन अब जारी किया गया है.
झारखंड सरकार ने इस संबंध में नोटिस जारी करते हुए कहा कि ‘डॉक्टर अनिल कुमार महतो को प्रभार ग्रहण की तिथि से 3 वर्षों के लिए अध्यक्ष झारखंड, अधिविध, परिषद रांची के पद पर नियुक्त किया जाता है.
बता दें कि अनिल कुमार महतो इससे पहले विनोद बिहारी महतो यूनिवर्सिटी में अपना योगदान दे चुके हैं एवं पिछले महीनों से JAC के अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. जिसे लेकर अब उनकी आधिकारिक रूप से नियुक्ति की गई है.
ये भी पढ़ें-
UPSSSC Jobs 2022 : 2500 से अधिक आईटीआई इंस्ट्रक्टर भर्ती के लिए आवेदन आज से
RSMSSB JE Recruitment : राजस्थान में 1000 से अधिक जूनियर इंजीनियर की नौकरियां
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |