JAC Jharkhand Board 10th 12th Result 2022 Date, Sarkari Result 2022 on jacresults.com, jac.nic.in, jharresults.nic.in, jac.jharkhand.gov.in LIVE: छात्र जो भी इस परीक्षा (Jharkhand Board 10th & 12th Exam 2022) के लिए शामिल हुए हैं, वे JAC की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर जाकर अपना रिजल्ट (Jharkhand Board 10th & 12th Result 2022) चेक कर सकते हैं.
Jharkhand Board 10th & 12th Result Jacresults.com LIVE: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज यानी 21 जून को कक्षा 10वीं और 12वीं साइंस का रिजल्ट (Jharkhand Board 10th & 12th Result 2022) जारी कर दिया है. छात्र जो भी इस परीक्षा (Jharkhand Board 10th & 12th Exam 2022) के लिए शामिल हुए हैं, वे JAC की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर जाकर अपना रिजल्ट (Jharkhand Board 10th & 12th Result 2022) चेक कर सकते हैं. झारखंड के शिक्षा और साक्षरता मंत्री जगरनाथ महतो ने बताया था कि Jharkhand Matric Result 2022 आज घोषित किया जाएगा. इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://jac.jharkhand.gov.in/jac/result/ पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट (JAC Jharkhand Board 10th & 12th Result 2022) देख सकते हैं.
Jharkhand Board 10वीं की परीक्षा में टॉप 5 में लड़कियों ने जगह बनाई है. इसमें अभिजीत शर्मा (Abhijit Sharma) और तन्नू कुमारी (Tannu Kumari) को 490 अंक मिले हैं.
Jharkhand Board 12वीं साइंस की परीक्षा में कुल 66 हजार छात्र शामिल हुए थे.
फर्स्ट डिवीजन- 54हजार 768
सेकंड डिविजन- 5 हजार 117
थर्ड डिविजन- 13
झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 3.81 लाख छात्र शामिल हुए थे, जिसमें में से 3.73.893 लाख छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.
फर्स्ट डिवीजन- 2 लाख 25 हजार 845 छात्र
सेकंड डिविजन- 1लाख 24 हजार 33120 छात्र
थर्ड डिविजन- 23 हजार 524 छात्र
Jharkhand Board 10th, 12th Science Result 2022 जारी हो गया है. छात्र सीधे इस लिंक https://jac.jharkhand.gov.in/jac/result/ पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट (JAC Jharkhand Board 10th & 12th Result 2022) देख सकते हैं.
झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं साइंस रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को जन्म तिथि के साथ अपने बोर्ड परीक्षा रोल नंबर का उपयोग करना होगा.
साइंस स्ट्रीम के लिए झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज यानी 21 जून को जारी किया किया जा रहा है. हालांकि JAC ने कक्षा 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट की तारीख जारी नहीं की है और छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है. मिली जानकारी के मुताबिक JAC 12वीं कॉमर्स एंड आर्ट्स का रिजल्ट अगले हफ्ते जारी होने की उम्मीद है.
कोडरमा– 83.064%
रांची- 80.052%
पलामू- 80.030%
ई.सिंहभूम- 78.73%
गिरिडीह- 78.51%
हजारीबाग- 78.43%
प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या- 56,445
द्वितीय श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या- 19,927
तृतीय श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या- 218
JAC 10th Result 2022 आज jasresults.com पर घोषित किया जाएगा. जानिए कब, कहां और कैसे ऑनलाइन यहां Jharkhand Board 10th Result 2022 चेक करें. JAC Metric Result 2022 दिनांक और समय की पुष्टि JAC अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने की है.
JAC 12th Science Result 2022 में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे. जो लोग 33% अंक प्राप्त करने में सक्षम नहीं हैं, वे कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं. JAC बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा के बाद इसके बारे में विवरण बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा.
JAC सचिव के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2.30 बजे घोषित किया जाएगा.
रिपोर्टों के अनुसार छात्रों की समस्या और अन्य मुद्दों से निपटने के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने पहले ही 5 फरवरी से तीन हेल्पलाइन नंबर नंबर 7485093433, 7485093436, 7485093440 जारी किए हैं.
इस साल कक्षा 12वीं JAC परीक्षा के लिए 2,81,436 उपस्थित हुए थे जबकि 3,99,010 मैट्रिक, 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे.
छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि आधिकारिक लिंक के साथ-साथ छात्र अपना JAC 12th Result 2022 SMS के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं.
पहला चरण: फ़ोन पर संदेश टैब खोलें
दूसरा चरण: “RESULT JAC 12 ROLL CODE + ROLL NO” दर्ज करें.
चरण 3 : 56263 पर भेजें
वर्ष 2021 में COVID-19 के प्रकोप के कारण कक्षा 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. बोर्ड ने वैकल्पिक अंकन योजना का उपयोग करके उम्मीदवारों के अंकों का मूल्यांकन किया था.
अभी तक, झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट काम नहीं कर रही है. उम्मीद है कि JAC 10th Result 2022 और JAC 12th Science Result 2022 घोषित होने के बाद यह सक्रिय हो जाएगा.
कक्षा 10वीं और 12वीं साइंस के लिए JAC Result घोषित होने के बाद छात्रों को इन आधिकारिक वेबसाइटों पर चेक करनी होगी-
jacresults.com
jac.jharkhand.gov.in
jac.nic.in
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 24 मार्च से 20 अप्रैल तक कक्षा 10वीं के लिए परीक्षा आयोजित की थी. बोर्ड की परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:45 बजे से शुरू हुई और शाम 5 बजे तक जारी रही.
Jharkhand Board की आधिकारिक वेबसाइट https://www.jacresults.com/ पर जाएं.
होम पेज पर JAC Class 10th Result लिंक पर क्लिक करें.
अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें.
सबमिट पर क्लिक करें
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
भविष्य में उपयोग के लिए हार्ड कॉपी चेक करें और रखें.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 10वीं के साथ आज इंटरमीडिएट साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट (Jharkhand Board 12th Result 2022) भी जारी करेगा. JAC के रांची कार्यालय द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार Jharkhand 12th Science Result 2022 21 जून 2022 को दोपहर 2:30 बजे घोषित किया जाएगा. हालाँकि, अभी तक, बोर्ड ने झारखंड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट घोषित करने की तारीखों की घोषणा नहीं की है.
साथ ही कक्षा 12वीं के आर्ट्स, कॉमर्स की परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को रिजल्ट के लिए अभी इंतजार करना होगा.
शुभमन गिल को मिल गया टेस्ट में मौका! कोच द्रविड़ का इशारा देखा या नहीं, किसका कटेगा पत्ता
Turkey-Syria Earthquake: झटके पर झटका देकर तुर्की को थमने नहीं दे रहा भूकंप, अब तक 100 से अधिक आफ्टरशॉक से सहमा, देखें तस्वीरें
Pilibhit Tiger Reserve: खूबसूरत पक्षियों से गुलजार है पीलीभीत टाइगर रिजर्व, मन मोह लेंगी ये तस्वीरें