Jharkhand Board Result 2022 Toppers List jacresults.com LIVE: छात्र सीधे इस लिंक https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ के माध्यम से भी टॉपर्स लिस्ट (Jharkhand Board Toppers List 2022) देख सकते हैं.
Jharkhand Board Toppers jacresults.com LIVE: झारखंड बोर्ड आज कक्षा 12वीं साइंस और 10वीं के रिजल्ट (Jharkhand Board 10th, 12th Result 2022) के साथ टॉपर्स लिस्ट (Jharkhand Board 10th, 12th Toppers List) भी जारी कर दिया है. छात्र जो भी इस परीक्षा (Jharkhand Board Exam 2022) के लिए उपस्थित हुए हैं, वे Jharkhand Board की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जाकर टॉपर्स लिस्ट (Jharkhand Board Toppers) चेक कर सकते हैं. साथ ही सीधे इस लिंक https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ के माध्यम से भी टॉपर्स लिस्ट (Jharkhand Board Toppers List 2022) देख सकते हैं. वर्ष 2019 में कक्षा 10वीं में 490 अंकों के साथ मनीष कुमार कटियार ने टॉप किया था. वहीं दूसरे स्थान पर 488 अंकों के साथ कुंदन कुमार रहे थे. वर्ष 2020 में कक्षा 12वीं के साइंस स्ट्रीम में 457 अंकों के साथ अमित कुमार टॉपर रहे थे. दूसरे नंबर पर 452 अंकों के साथ नीतीश कुमार केसरी रहे.
अधिक पढ़ें ...झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में अभिजीत शर्मा (Abhijit Sharma) नें टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर तन्नू कुमारी (Tannu Kumari) रही है.
Jharkhand Board 10th, 12th Topper List बस कुछ ही मिनट में जारी होगा. छात्र आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाकर आसानी से देख सकते हैं.
झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट News18 Hindi की वेबसाइट के साथ Toppers List आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी आसानी से देख सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Jharkhand Board 10th, 12th Science Merit List 2022 रिजल्ट के साथ जारी की जाएगी. छात्र JAC की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए रिजल्ट दोपहर 2.30 बजे आधिकारिक वेबसाइटों पर देख सकेंगे.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) सचिव के मुताबिक 10वीं, 12वीं साइंस का टॉपर्स लिस्ट रिजल्ट के साथ 2.30 बजे जारी किया जा सकता है.
Jharkhand Board की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर, हालिया घोषणा टैब देखें.
अब JAC 10th Toppers List 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर एक नई पीडीएफ फाइल दिखाई देगी.
टॉपर्स के विवरण चेक करें और उन्हें संदर्भ के लिए सेव करें.
सीधे इस लिंक https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ के माध्यम से भी टॉपर्स लिस्ट (Jharkhand Board Toppers List 2022) देख सकते हैं.
Jharkhand Board Class 10th Result 2022 दोपहर में घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट घोषित करने के लिए बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा जहां रिजल्ट की घोषणा के साथ टॉपर्स के नाम की भी घोषणा की जाएगी.
रैंक
टॉपर्स का नाम
माता – पिता का नाम
विद्यालय का नाम
प्राप्तांक
कुल मार्क
प्रतिशत
प्रथम स्थान- मनीष कुमार कटियार (Manish Kumar Katiyar)- 490
दूसरा स्थान- कुंदन कुमार (Kundan Kumar)- 488
तीसरा स्थान- अदित्य हर्षा (Aditya Harsha)- 487
प्रथम स्थान- अमित कुमार, +2 एसआरएसएसआर हाई स्कूल, सूर्या, गिरिडीह- 457 अंक
दूसरा स्थान- नीतीश कुमार केशरी, इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग- 452 अंक
शुभमन गिल को मिल गया टेस्ट में मौका! कोच द्रविड़ का इशारा देखा या नहीं, किसका कटेगा पत्ता
Turkey-Syria Earthquake: झटके पर झटका देकर तुर्की को थमने नहीं दे रहा भूकंप, अब तक 100 से अधिक आफ्टरशॉक से सहमा, देखें तस्वीरें
Pilibhit Tiger Reserve: खूबसूरत पक्षियों से गुलजार है पीलीभीत टाइगर रिजर्व, मन मोह लेंगी ये तस्वीरें