नई दिल्ली. JNVST Admit Card 2022: नवोदय स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन करने वालों के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, कक्षा 9वीं की प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. ऐसे में प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर विजिट करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता होगी.
स्टूडेंट्स की जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा केंद्र पर बिना एडमिट कार्ड के स्टूडेंट्स को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वहीं स्टूडेंट्स को ये जान लेना भी जरूरी है कि एनवीएस के द्वारा नवोदय प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी डाक से नहीं भेजी जाएगी. जेएनवी कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा 9 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी. इसके लिए एडमिट कार्ड नीचे बताए गए स्टेप्स से डाउनलोड किया जा सकता है.
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर विजिट करें.
यहां होमपेज पर, महत्वपूर्ण समाचार अनुभाग में ‘जेएनवीएसटी प्रवेश पत्र 2022 कक्षा 9’ के लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा, इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
कैप्चा कोड भरें और सब्मिट करें.
जेएनवी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें और इसका प्रिंट कर लें.
ये भी पढ़ें-
UP School Exam: इस तारीख से शुरू होंगी यूपी के परिषदीय स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं, रिजल्ट 31 मार्च तक होगा जारी
Education News: छात्रवृत्ति परीक्षा का 20 मार्च को होगा आयोजन, हर माह मिलेंगे 1000 रुपये, एडमिट कार्ड जारी
कक्षा 6वीं की प्रवेश परीक्षा के लिए जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड
कक्षा 6वीं की परीक्षा 30 अप्रैल, 2022 को आयोजित की जाएगी. ऐसे में कक्षा 6वीं की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट में जारी किया जाएगा. जहां से स्टूडेंट, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Admit Card, Entrance exams, School education