नई दिल्ली. झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने कोरोना संक्रमण के कारण असाइनमेंट आधारित मूल्यांकन को स्थगित कर दिया है. यह निर्णय विवि कुलपति की अध्यक्षता में हुई कोर कमेटी की बैठक में लिया गया.
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेयूटी से संबधता प्राप्त संस्थानों में पढ़ रहे बीटेक, एमटेक, एमबीए, एमसीए, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, डिप्लोमा और फॉर्मेसी के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन असाइनमेंट आधारित मूल्यांकन होना था. जिसे अगले आदेश तक स्थगित करने का फैसला मूल्यांकन कोर कमेटी की हुई बैठक में लिया गया. इस संबंध जल्द ही अगला फैसला किया जाएगा.
राज्य सरकार के आदेश के बाद विवि कुलपति प्रो पीके मिश्र ने किसी भी परीक्षा के आयोजन से पहले ही मना कर दिया था. इसके बाद शैक्षणिक परिषद से अनुमोदित ऑनलाइन बाहरी असाइनमेंट-आधारिक मूल्यांकन की योजना बनाई गई थी. इस प्रक्रिया में विद्यार्थियों को असाइनमेंट पूरा करने के लिए 24 घंटे का समय दिया जाना था. यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होनी थी.
विवि के कई कोर्सो के अंतिम सेमेस्टर और बीटेक 6वें सेमेस्टर की ऑनलाइन कक्षाएं 3 मई 2021 से शुरू हो सकती है. वहीं अन्य कोर्सों की ऑनलाइन कक्षाएं 10 मई 2021 से शुरू होने की संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 29, 2021, 12:26 IST