देशी गायों के बारे में छात्रों में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित होने वाली राष्ट्रीय गौ विज्ञान परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इस ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी को होना था. राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने अपनी वेबसाइट पर इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है.आयोग ने कहा गया है कि कामधेनु गौ विज्ञान प्रचार प्रसार ऑनलाइन परीक्षा और इससे पहले 21 फरवरी को होने वाले मॉक टेस्ट को भी स्थगित कर दिया गया है. जल्द ही इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार इस परीक्षा के लिए करीब पांच लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था.
चार श्रेणियों में आयोजित होनी है परीक्षा
गौ विज्ञान परीक्षा चार श्रेणियों में आयोजित होनी है.पहला स्तर प्राथमिक से 8वीं कक्षा तक है. दूसरा 9वीं से 12वीं तक. तीसरा कॉलेज स्तर पर और चौथा आम जनता के लिए. 100 अंकों की यह परीक्षाऑब्जेक्टिव टाइप होगी. इसके लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा 12 भाषाओं- हिंदी संस्कृत, अंग्रेजी, गुजराती, पंजाबी, मराठी, कन्नड़, मलयालम, तमिल, मराठी, तेलुगू और उड़िया भाषा में आयोजित की जानी है.परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को पुरस्कार और सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे.
गायों के प्रति जागरूक करना है मकसद
राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने पांच जनवरी को एक नोटिफिकेशन में कहा था कि इस परीक्षा को कराने का मकसद सभी भारतीयों के मन में गायों के बारे में जिज्ञासा पैदा करना और उन्हें गायों की क्षमताओं के बारे में बताना है.लोगों को पता होना चाहिए कि गाय अगर दूध देना बंद भी कर दे, तो भी वह व्यवसाय के कितने अवसर दे सकती है.
ये भी पढ़ें-
Education news : दोहरी डिग्री दे सकेंगे भारतीय शिक्षण संस्थान, यूजीसी ने तैयार किया ड्रॉफ्ट
MP high court recruitment: लॉ क्लर्क कम रिसर्च असिस्टेंट की वैकेंसी, एलएलबी पास करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Lamborghini Urus से Mercedes Benz तक, Drishyam फेम Mohanlal के पास हैं करोड़ों की कीमत वाली ये शानदार कारें
Hangama 2 फेम Pranitha Subhash ने प्रेग्नेंसी में दिखाया ग्लैमरस लुक, ऑफ शोल्डर गाउन में दिखीं बेहद गॉर्जियस
Cannes 2022: दीपिका पादुकोण ने रेड कार्पेट पर फिर मचाया धमाल, ब्लैक शिमरी गाउन में दिखाया मैजिक