Karnataka PGCET 2022: आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट है.
नई दिल्ली. 2022 Karnataka PGCET Answer Key: कर्नाटक पोस्ट ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (PGCET) 2022 के लिए प्रोविजनल आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो आज यानी 6 दिसंबर को बंद कर दी जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in के माध्यम से PGCET 2022 प्रोविजनल आंसर की को डाउनलोड कर सकते हैं और आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
बता दें कि PGCET प्रोविजनल आंसर की 1 दिसंबर को MBA, MCA और MTech प्रोग्राम के लिए जारी की गई थी. आंसर की को चुनौती देने के लिए, उम्मीदवारों को आंसर की ऑब्जेक्शन लिंक के माध्यम से सहायक दस्तावेजों के साथ आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा. इसके बाद वैध आपत्तियों पर विचार किया जाएगा.
Karnataka PGCET 2022: ऐसे दर्ज करें आपत्ति
Karnataka PGCET 2022: 19, 20 नवंबर को हुआ था एग्जाम
एमसीए और एमटेक प्रोग्राम के लिए पीजीसीईटी परीक्षा 19 नवंबर को आयोजित की गई थी. जबकि एमबीए प्रोग्राम के लिए पीजीसीईटी परीक्षा 20 नवंबर, 2022 को आयोजित की गई थी.
ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri 2022 : इंजीनियर पदों पर हो रही है भर्ती, इन उम्मीदवारों के लिए फ्री है आवेदन, आज अप्लाई करने की लास्ट डेट
Career Tips : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म देंगे करियर को नई उड़ान, जानें कैसे करना है इस्तेमाल
Karnataka PGCET 2022: जानें आगे की प्रक्रिया
प्रोविजनल पीजीसीईटी आंसर की के खिलाफ प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा करने के बाद, कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केईए) पीजीसीईटी 2022 की अंतिम उत्तर कुंजी जारी करेगा. इसके साथ ही रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Answer Keys, Education news, Exam news