इंग्लिश से हिंदी ट्रांसलेशन
नई दिल्ली (Knowledge, English To Hindi Translation). अंग्रेजी एक वैश्विक भाषा (Global Language) के तौर पर लोकप्रिय है. ज्यादातर देशों में इसका कॉमन रूप से इस्तेमाल किया जाता है. भारत में भी ज्यादातर लोग हिंदी (Hindi Language) या अपनी मातृभाषा के साथ ही इंग्लिश भाषा के भी जानकार होते हैं (English Language). अब तो हालत ऐसी हो गई है कि हम अपनी रोजाना की भाषा में अंग्रेजी के कुछ शब्दों का इतने धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं कि उनके हिंदी शब्दों की जानकारी तक नहीं है (English To Hindi Translation).
सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक, हम रोजाना अंग्रेजी के कुछ शब्दों का इस्तेमाल जरूर करते हैं (English Words). बैंक, पासवर्ड, इंटरनेट आदि कुछ ऐसे शब्द हैं, जो कहने को तो अंग्रेजी भाषा के हैं लेकिन इनका इस्तेमाल हर व्यक्ति करता है. हम में से ज्यादातर लोगों को अंग्रेजी के इन प्रचलित शब्दों का हिंदी ट्रांसलेशन नहीं पता है (Hindi Words). अपने नॉलेज बैंक (Knowledge Bank) को बढ़ाने के लिए आज आप अंग्रेजी के लोकप्रिय शब्दों का हिंदी शब्द भी जान लीजिए (English To Hindi Translation).
1- पासवर्ड अंग्रेजी का शब्द है. इसे हिंदी में ‘गुप्त शब्द’ या ‘कूट शब्द’ कहा जाता है. कुछ लोग इसे ‘सांकेतिक शब्द’ भी कहते हैं.
2- क्या आपने कभी सोचा है कि रोजाना इस्तेमाल होने वाले बैंक शब्द को हिंदी में क्या कहते हैं? आपकी जानकारी के लिए बता दें, बैंक को हिंदी में अधिकोष कहा जाता है.
ये भी पढ़ें:
Career Tips: हिंदी के जानकार हैं तो इन क्षेत्रों में बनाएं करियर, मिलेंगे बेशुमार मौके
Interview Tips: 100% मिल जाएगी नौकरी, इंटरव्यू के दौरान याद रखें ये टिप्स
3- इंटरनेट के बिना अब जिंदगी की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. हम हर छोटे-बड़े काम के लिए इंटरनेट पर निर्भर हो चुके हैं. हिंदी में इसे अंतरजाल कहा जाता है.
4- क्या आपके पास मोबाइल फोन है? आज-कल बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी अपने काफी काम मोबाइल के जरिए ही करते हैं. इसे हिंदी में स्वचालित दूरभाष यंत्र या चलंत दूरभाष यंत्र कहते हैं.
5- दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में जनता की रखवाली करने वाली पुलिस को पुलिस ही कहा जाता है. लेकिन गूगल पर मौजूद जानकारी के अनुसार, पुलिस को हिंदी में राजकीय जनरक्षक कहा जाता है.
.
वेजिटेरियन हैं? प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल करें 6 चीजें, नॉनवेज जितने ही मिलेंगे फायदे
महंगी कोचिंग छोड़ सस्ते में कराया एडमिशन, क्रिकेट की धुन में छोड़ी पढ़ाई, अब WTC Final में बचाई भारत की लाज
PHOTOS: पंडित प्रदीप मिश्रा पर भक्तों ने बरसाए फूल, कहां है उनकी कथा, किन्हें मिलेगा अभिमंत्रित रुद्राक्ष