नई दिल्ली. केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्कूलों में इस बार नौंवी में एडमिशन बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के होगा. केवीएस ने यह फैसला महामारी के मद्देनजर लिया है. केवीएस की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि महामारी के कारण नौंवी में एडमिशन के लिए होने वाली लिखित प्रवेश परीक्षा रद्द की जा रही है. जारी एक आदेश के अनुसार केंद्रीय विद्यालय ने एडिमशन प्रक्रिया में कुछ बदलाव करने का फैसला लिया है. केवीएस के अनुसार, इस बार प्राथमिक श्रेणी के आधार पर नौंवी कक्षा में एडमिशन होंगे.
इसके अलावा केवीएस में तीन मई से 20 जून तक के लिए गर्मी की छुटि्टयां घोषित कर दी गई हैं. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि गर्मी वाले स्थानों के लिए ग्रीष्मावकाश की अवधि में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से बदलाव किए जाते हैं. 3 मई से 20 जून तक ग्रीष्मावकाश वाले केंद्रीय विद्यालयों में छुट्टियों की घोषणा की जाती है.
बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में पहली कक्षा में एडमिशन के लिए चल रही प्रक्रिया भी स्थगित कर दी गई है. कहा गया है कि एडमिशन प्रक्रिया दोबारा शुरू करने पर विचार स्थिति सामान्य होन पर किया जाएगा. . केवीएस ने पहली कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिसके बाद 23 अप्रैल को पहली सूची जारी की गई थी. इसके बाद पहली कक्षा के लिए ऑनलाइन नामांकन शुरू होना था. जिसमें स्कूलों में भीड़ लगती. इससे बचने के लिए एडमिशन प्रक्रिया ही रोक दी गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 28, 2021, 20:54 IST