KVS Admission : केवीएस में एडमिशन के लिए आवेदन 17 अप्रैल तक होगा.
KVS Admission : केंद्रीय विद्यालयों में पहली क्लास में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कई पैरेंट्स अपने बच्चों का दाखिला केवीएस में कराना चाहते हैं. मुख्यतौर पर इसकी दो वजहें हैं. पहला ये कि केंद्रीय विद्यालयों में अच्छी पढ़ाई होती है. दूसरी बड़ी वजह बेहद कम फीस है. आज के समय में अच्छी पढ़ाई के लिए लोग प्राइवेट स्कूलों का रुख करते हैं लेकिन लाखों रुपये फीस सुनकर ही वह मन मसोसकर रह जाते हैं. ऐसे में केंद्रीय विद्यालयों से बेहतर शायद ही कोई जगह हो, बेहद कम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलती हो. आज हम लोग जानेंगे केवीएस में पहली से पांचवीं तक के बच्चों की फीस के बारे में.
केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की फीस सिर्फ 25 रुपये है. अगर बच्चे का री एडमिशन करवा रहे हैं तो इसकी फीस 100 रुपये है. हम यहां केवीएस का पूरा फीस स्ट्रक्चर दे रहे हैं. बच्चों का एडमिशन कराने से पहले चेक कर लें. अगर आप केवीएस की तुलना प्राइवेट स्कूल से करते हैं तो पाएंगे कि इसकी फीस बहुत मामूली है.
केंद्रीय विद्यालय में फीस
ट्यूशन फीस की बात करें तो पहली से आठवीं तक के बच्चों की ट्यूशन फीस नहीं लगती. जबकि नौवीं-दसवीं के बच्चों की 200 रुपये और 11वीं-12वीं के कॉमर्स व आर्ट्स स्टूडेंट्स की फीस 300 रुपये है. वहीं, 11वीं-12वीं के साइंस स्ट्रीम स्टूडेंट्स की फीस 400 रुपये महीने है. वहीं कंप्यूटर फंड के रुपये में तीसरी क्लास तक के बच्चों को 100 रुपये और कंप्यूटर साइंस फी (कक्षा 11वीं और 12वीं के वैकल्पिक विषयों के लिए) 150 रुपये है. पहली से 12वीं तक के बच्चों को हर महीने 500 रुपये महीने विद्यालय विकास निधि के तौर पर फीस देनी होती है.
केवीएस में इन बच्चों की माफ है ट्यूशन फीस
लड़कियों, एससी/एसटी स्टूडेंट्स/केवीएस कर्मचारी के बच्चों/ शहीदों के बच्चों, गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों के बच्चों, दिव्यांग बच्चों की ट्यूशन फीस माफ है. वहीं, यदि किसी के संतान के रूप में एक ही बेटी हो तो उसकी विद्यालय विकास निधि और कंप्यूटर लैब फीस भी माफ है. इसके अलावा बीपीएल परिवारों के बच्चों की विद्यालय विकास निधि और कंप्यूटर लैब फीस भी माफ है. वहीं, शहीदों के बच्चों और गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों के बच्चों और दिव्यांग बच्चों की कंप्यूटर लैब फीस माफ नहीं है.
ये भी पढ़ें
KVS Class 1 Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, देख लें फॉर्म भरने की स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस
KVS Admission : केंद्रीय विद्यालय स्कूलों में किन बच्चों को एडमिशन में मिलती है वरीयता और रिजर्वेशन ?
.
Tags: Education, Education news, School Admission