KVS Admission : केवीएस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 27 मार्च को शुरू होगा.
KVS Admission : केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. केवीएस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 मार्च को शुरू होगी. केवीएस में पहली क्लास में एडमिशन ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम से होता है. जबकि दूसरी से पांचवीं क्लास तक एडमिशन ऑफलाइन लॉटरी सिस्टम से होता है. आज हम जानेंगे कि केवीएस में एडमिशन में किन बच्चों को वरीयता और रिजर्वेशन मिलता है.
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चे- केंद्र सरकार के कर्मचारियों और एक्स सर्विसमैन के बच्चों को एडमिशन में सबसे पहले वरीयता मिलती है मिलती है. इसमें उन विदेशी अधिकारियों के बच्चे भी शामिल हैं जो भारत सरकार के आमंत्रण पर डेप्यूटेशन या ट्रांसफर के जरिए आए हैं.
पीएसयू कर्मचारियों के बच्चे- केवीएस की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि दूसरे स्थान पर वरीयता उन बच्चों को मिलती है जिनके पिता आटोनॉमस बॉडी/पीएसयू/भारत सरकार के हायर लर्निंग इंस्टीट्यूट में कर्मचारी हैं.
राज्य सरकारों के कर्मचारियों के बच्चे- राज्य सरकार के कर्मचारियों के बच्चों को एडमिशन में वरीता क्रम में तीसरे स्थान पर रखा गया है.
राज्यों की पीएसयू के कर्मचारियों के बच्चे – केवीएस की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि दूसरे स्थान पर वरीयता उन बच्चों को मिलती है जिनके पिता राज्य सरकारों की आटोनॉमस बॉडी/पीएसयू/भारत सरकार के हायर लर्निंग इंस्टीट्यूट में कर्मचारी हैं.
अन्य कैटेगरी- इसके अंतर्गत भारत में नियुक्त विदेशी कर्मचारियों या निजी कारणों से भारत में रह रहे विदेशी कर्मचारियों के बच्चों को एडमिशन दिया जाएगा.
केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन में रिजर्वेशन के नियम
-केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के समय 15% सीटें एससी, 7.5% सीटें एसटी, 27% सीटें ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर वर्क के बच्चों के लिए आरक्षित होती हैं.
– केंद्रीय विद्यालयों में तीन फीसदी रिजर्वेशन दिव्यांग बच्चों को भी मिलत है. यह हॉरिजेंटल रिर्वेशन होता है.
ये भी पढ़ें
KVS Admission : केवीएस में पहली से पांचवीं क्लास तक कैसे होता है एडमिशन ? क्या है लॉटरी सिस्टम ?
IIM में न हो दाखिला तो ये भी हैं ऑप्शन, देखें टॉप MBA कॉलेज की लिस्ट
.
Tags: Admission Guidelines, Education, Education news
NIRF Ranking 2023: फिर से टॉप पर है एम्स दिल्ली, बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट जारी, आप भी करें चेक
'फुकरे' या 'शोले' ही नहीं, सिनेमाघरों में दो-दो बार रिलीज हुईं ये 5 फिल्में, क्लाइमैक्स तक दर्शक नहीं छोड़ पाए सीट
बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई...फिर भी फ्लॉप हुईं फिल्में, लिस्ट में तीनों 'खान' सुपरस्टार भी हैं शामिल