होम /न्यूज /education /KVS Answer Key: केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने जारी की आंसर की, यहां ऐसे खोजें अपना नाम

KVS Answer Key: केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने जारी की आंसर की, यहां ऐसे खोजें अपना नाम

KVS Answer Key: केन्द्रीय विद्यालय में भर्ती परीक्षा के लिए आंसर की जारी हो गई है.

KVS Answer Key: केन्द्रीय विद्यालय में भर्ती परीक्षा के लिए आंसर की जारी हो गई है.

KVS Answer Key: केवीएस ने लाइब्रेरियन, एएसओ, एसएसए, स्टेनो-द्वितीय, जेएसए और पीआरटी की पुनः परीक्षा 1 मार्च से 11 मार्च ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. KVS Answer Key: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने लाइब्रेरियन, एएसओ, एसएसए, स्टेनो-द्वितीय, जेएसए और पीआरटी (पुनः परीक्षा) के पद के लिए आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. केवीएस ने लाइब्रेरियन, एएसओ, एसएसए, स्टेनो-द्वितीय, जेएसए और पीआरटी की पुनः परीक्षा 1 मार्च से 11 मार्च तक आयोजित की थी.

इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अगर आंसर की से संतुष्ट नहीं हैं तो इसके खिलाफ आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. उम्मीदवारों को चुनौती दिए गए प्रति प्रश्न के लिए ₹1000 का भुगतान करना होगा. उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने की लास्ट डेट 20 मार्च 2023 निर्धारित की गई है.

KVS Answer Key: आंसर की डाउनलोड करने का स्टेप

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर विजिट करें.
  • यहां होमपेज पर, “जेएसए/एसएसए/एएसओ/स्टेनो/लाइब्रेरियन/पीआरटी (पुनः परीक्षा) के लिए आंसर की देखने/चुनौती देने के लिए लिंक” पर क्लिक करें.
  • आंसर की कि जांच करें, यदि कोई हो तो आपत्ती उठाएं.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.

आंसर की चेक करने का डायरेक्ट लिंक

केवीएस में इन पदों पर होगी भर्ती

  • लाइब्रेरियन
  • एएसओ
  • एसएसए
  • स्टेनो-द्वितीय
  • जेएसए

Tags: Answer Keys, Exam result, Job news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें