नई दिल्ली. हरियाणा के यमुनानगर जिले में नया केंद्रीय विद्यालय जल्द ही खुलेगा. इस सबंध में केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह स्कूल बिलासपुर सबडिवीजन के हड़तौल गांव में बनेगा.
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार के अनुमोदन पर केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 50 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने का एलान किया है. जब तक हड़तौल गांव में स्कूल का निर्माण कार्य पूरा नहीं होता, तब तक कक्षाएं अहेड़वाला गांव में संचालित की जाएंगी.
नए शैक्षणिक सत्र में पहले पांचवीं तक कक्षाएं शुरू होगी, जिसे बाद में बढ़ाया जाएगा. केवीएस की ओर से निर्देश जारी होने के बाद 30 दिन के अंदर दाखिला प्रक्रिया पूरी होगी.
इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि हरियाणा ते यमुनानगर जिले में नया केंद्रीय विद्यालय खुलने जा रहा है. जिसका नाम केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर होगा. इस स्कूल के खुलने के बाद देख में केंद्रीय विद्यालयों की संख्या 1248 हो जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 28, 2021, 16:46 IST