होम /न्यूज /education /Learn English Words: अंग्रेजी डिक्शनरी में 'ठग' और 'चटनी' जैसे शब्द! यहां देख लें पूरी लिस्ट

Learn English Words: अंग्रेजी डिक्शनरी में 'ठग' और 'चटनी' जैसे शब्द! यहां देख लें पूरी लिस्ट

Learn English Words: इनमें से ज्यादातर शब्दों का इस्तेमाल 19वीं सदी से अंग्रेजी भाषा में किया जा रहा है

Learn English Words: इनमें से ज्यादातर शब्दों का इस्तेमाल 19वीं सदी से अंग्रेजी भाषा में किया जा रहा है

Learn English Words, Hindi Words in English Dictionary: अंग्रेजी डिक्शनरी में हिंदी के शब्दों की भरमार है. हिंदी के कई ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली (Learn English Words, Hindi Words in English Dictionary). हर साल अंग्रेजी डिक्शनरी में कुछ नए शब्द जोड़े जाते हैं. इनमें हिंदी भाषा के प्रचलित शब्दों को भी जगह दी जाती है. अगर आप इंग्लिश नॉवेल्स पढ़ने के शौकीन हैं या अंग्रेजी फिल्में देखते हैं तो आपने बीच-बीच में हिंदी के भी कुछ शब्द जरूर पढ़े या सुने होंगे (Common English Words).

इंग्लिश डिक्शनरी में हिंदी भाषा के कई शब्द शामिल हैं (Hindi Words In English Dictionary). अंग्रेजी भाषा के जानकार इन शब्दों का खूब इस्तेमाल करते हैं (English Language). वहीं, हिंदी भाषी लोग इस बात पर गर्व महसूस कर सकते हैं कि उनकी भाषा के शब्द विदेश में भी इस्तेमाल किए जाते हैं (Hindi Language). जानिए इंग्लिश डिक्शनरी में शामिल हिंदी शब्दों की लिस्ट.

1- Verandah: इंग्लैंड में घरों में Verandah यानी बरामदे नहीं होते हैं. लेकिन भारत में रहने के दौरान जब अंग्रेजों को इस शब्द के बारे में पता चला तो उन्होंने इसे अपनी डिक्शनरी का हिस्सा बना लिया.

2- Jungle: हिंदी का ‘जंगल’ शब्द भी अंग्रेजों द्वारा खूब इस्तेमाल किया जाता है. Forest और जंगल का अर्थ एक ही होता है और दोनों का अंग्रेजी भाषा में प्रयोग होता है.

3- Chit: अंग्रेजी के जानकारों की मानें तो चिट शब्द हिंदी के चिट्ठी शब्द से लिया गया है. अब बेशक चिट्ठियों का आदान-प्रदान कम हो गया है लेकिन पहले इन्हीं के जरिए बातचीत की जाती थी.

4- Pyjama: अंग्रेजी का Pyjama शब्द हिंदी के पाजामा से बना है.

5- Juggernaut: इसका मतलब एक ऐसी चीज है, जो बहुत बड़ी है और जिसे रोका नहीं जा सकता है. कहा जाता है कि यह शब्द पुरी की जगन्नाथ यात्रा से लिया गया है. ब्रिटेन में बहुत बड़े ट्रक को जगरनॉट कहा जाता है.

6- Thug: हिंदी शब्द ठग का मतलब चोर/डकैत होता है. अंग्रेजी में इस शब्द का इस्तेमाल 19वीं सदी से शुरू हुआ है.

7- Chutney: शायद ही ऐसा कोई भारतीय होगा, जिसे चटनी शब्द का मतलब न पता हो. ब्रिटेन के लोगों ने 19वीं सदी में इस शब्द का इस्तेमाल शुरू किया था और तभी यह अंग्रेजी डिक्शनरी में भी जगह बना पाया था.

8- Bangles: इसका मतलब है चूड़ियां, ब्रेसलेट (Hindi Words). अंग्रेजी का यह शब्द हिंदी के ‘बांगड़ी’ शब्द से लिया गया है.

9- Cot: अंग्रेजी का कॉट शब्द हिंदी के खाट से लिया गया है. दोनों का मतलब एक ही है.

10- Avatar: कैंब्रिज डिक्शनरी के मुताबिक ‘अवतार’ उस फोटो या तस्वीर को कहते हैं, जिसका प्रयोग ऑनलाइन गेमिंग या चैट रूम या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर खुद को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है. ‘अवतार’ शब्द मूलत: संस्कृत का शब्द है. इसे हिंदू मतों के अनुसार वंश परंपरा या पीढ़ी से जोड़कर देखा जाता है (Avatar Meaning).

ये भी पढ़ें:
सरकारी अफसरों से भरा है IRS अभिश्री का परिवार, ट्रेनिंग के दौरान हुआ IAS से प्यार
इस IAS को 57 साल की उम्र में हुआ प्यार, दो बच्चों के पिता को बनाया जीवनसाथी

Tags: English Learning, Hindi Language, Hindi news, Language

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें