होम /न्यूज /education /मुंगेर यूनिवर्सिटी में इस तारीख से LLB कोर्स में ऑन द स्पॉट एडमिशन, लेकर आएं यह डाक्यूमेंट्स

मुंगेर यूनिवर्सिटी में इस तारीख से LLB कोर्स में ऑन द स्पॉट एडमिशन, लेकर आएं यह डाक्यूमेंट्स

मुंगेर विश्वविद्यालय में 22 मार्च से शुरू होगा एलएलबी में नामांकन की प्रक्रिय

मुंगेर विश्वविद्यालय में 22 मार्च से शुरू होगा एलएलबी में नामांकन की प्रक्रिय

मुंगेर विश्वविद्यालय में लॉ की पढ़ाई के लिये नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए सहमति प्रदान कर दी गई है. कानून की प ...अधिक पढ़ें

सिद्धांत राज

मुंगेर. बिहार के मुंगेर विश्वविद्यालय ने कानून की पढ़ाई को लेकर रास्ता साफ हो गया है. इसमें नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए सहमति प्रदान कर दी गई है. कानून की पढ़ाई की इच्छा रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एलएलबी सत्र 2022-25 सेमेस्टर-1 में नए आवेदन के साथ-साथ ऑन स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया को तिथि घोषित कर दी गई है. नामांकन प्रक्रिया 22 से 31 मार्च, 2023 तक चलेगा.

ऑन स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया

1. सबसे पहले छात्र डैश बोर्ड पर उपलब्ध सीटों की जांच कर सीट लॉक कर लें
2. सीट लॉक हो जाने के बाद छात्रों को अपने कागजातों के भौतिक सत्यापन एवं साक्षात्कार संबंधित कार्यों के लिए कॉलेज से संपर्क करना होगा
3. महाविद्यालय के द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन करने के बाद पेमेंट का ऑपशन दिया जाएगा
4. 48 घंटे के अंडर पेमेंट नहीं होने पर नामांकन के लिए की गई बुकिंग रद्द हो जाएगी तथा वो सीट खाली हो जाएगी. इसके बाद, छात्र का नामांकन को लेकर दावा स्वतः समाप्त हो जाएगा

LLB में नामांकन के लिए कॉलेज में प्रस्तुत किये जाने वाले दस्तावेजों की सूची

1. मैट्रिक बोर्ड की सर्टिफिकेट, मार्कशीट, एडमिट कार्ड
2. इंटरमीडिएट की मार्कशीट एवं एडमिट कार्ड
3. ग्रैजुएशन की मार्कसीट, एडमिट कार्ड एवं प्रोविजनल सर्टिफिकेट
4. सुयोग्य पदाधिकारी के द्वारा निर्गत जातिगत आरक्षण प्रमाण पत्र आरक्षण दावा हेतु (EWS/BC/EBC/SC/ST/Sports/NCC/WARD/PH)
5. कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट (CLC)
6. माइग्रेशन प्रमाण पत्र
7. ऑनलाइन के द्वारा किए गये आवेदन पत्र की छाया प्रति
8. आधार कार्ड की छाया प्रति एवं पासपोर्ट साइज की 03 फोटो

LLB में नामांकन कराने वाले छात्रों के लिए शर्त और इतने लगेगें रुपये

मुंगेर विश्वविद्यालय ने एलएलबी सत्र 2022-25 सेमेस्टर-1 में प्रवेश के लिए चयनित छात्रों को उपरोक्त निर्देशों के अनुसार शारीरिक रूप से उपस्थित होने को कहा है. साथ ही, यह भी जानकारी दी गयी है कि निर्धारित तिथि और समय के बाद प्रवेश के लिए छात्रों द्वारा किसी भी प्रकार के दावा को स्वीकार नहीं किया जाएगा. वहीं, मुंगेर विश्वविद्यालय ने एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन लेकर पढ़ने वाले छात्रों के लिए 14,720 रुपये शुल्क रखा है.

Tags: Bihar education, Bihar News in hindi, Law, Munger news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें