Lucknow University Admission : यूजी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 15 जून से शुरू होगी
Lucknow University Admission 2023-24: लखनऊ विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश के सबसे प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक है. इस यूनिवर्सिटी में 150 से भी ज़्यादा अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और रिसर्च लेवल के कोर्स उपलब्ध हैं. साथ ही 10 से ज्यादा फैकल्टी की पढ़ाई यहां पर कराई जाती है. फिलहाल हम आपको लखनऊ विश्वविद्यालय एडमिशन संबंधी जानकारी देने जा रहे हैं कि, यहां पर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन कैसे मिलता है, कहां और कब तक फॉर्म भरा जा सकता है.
ध्यान दें कि फिलहाल विश्वविद्यालय के अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन, दोनों पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. यूजी कोर्स के लिए 31 मई तक फॉर्म भरा जा सकता है. वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 10 जून है. दोनों कोर्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.
इन बातों का रखें ध्यान
ध्यान दें कि आवेदन करते समय छात्रों को पहले Lucknow University Registration Number (LURN ) रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद ही अपना आवेदन पत्र भरें. वहीं फॉर्म भरने से पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिशन ब्रॉशर को जरूर पढ़ें. इसके अलावा फॉर्म भरते समय फोटो की स्कैन कॉपी, हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी. इनकी साइज 50 केबी के अंदर होनी चाहिए.
कैसे मिलेगा एडमिशन
ध्यान दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजी-पीजी, दोनों के लिए प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन दिया जाएगा. यूजी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 15 जून से शुरू होगी और 25 जून तक चलेगी. वहीं इसका रिज़ल्ट 7 जुलाई को घोषित किया जाएगा. काउंसलिंग का पहला फेज 10 जुलाई से 14 जुलाई तक चलेगा. पीजी कोर्स के लिए 1 जुलाई से 10 जुलाई तक प्रवेश परीक्षा होगी और 20 जुलाई को रिज़ल्ट घोषित किया जाएगा. वहीं पहला काउंसलिंग फ़ेज 25 जुलाई से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें-
BHU Admission 2023: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में कैसे पाएं एडमिशन ? क्या अभी भी भर सकते हैं फॉर्म ? देखें पिछले साल का कट-ऑफ
Allahabad University Admission 2023-24: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कैसे मिलता है एडमिशन ? कितना रहता है कट-ऑफ ?
.
Tags: Admission Guidelines, University education
बहुत कम लोग जानते हैं WhatsApp स्टेटस का ये फीचर, बस एक बटन दबाकर कहें दिल की बात और कर दें पोस्ट, आसान है तरीका
IPL में फ्लॉप, मिल गया WTC Final के लिए टिकट, दिनेश कार्तिक की चमकी किस्मत, इंग्लैंड में असली परीक्षा
Global Day of Parents 2023 Wishes: आज माता-पिता को भेजें ये संदेश, जीवन में मिली हर सीख के लिए करें धन्यवाद