नई दिल्ली. लखनऊ विश्वविद्यालय जून में ग्रेजुएशन कोर्सो में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन कर सकता है. वहीं विवि ग्रेजुएशन कोर्सो में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को भी आगे बढ़ा सकता है.
यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड ने कोरोना के कारण 12वीं की बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया है और अभी परीक्षा के लिए नई तिथि की घोषणा नहीं की गई है. ऐसे ग्रेजुएशन कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षा जून में होने की संभावना जताई जा रही है. स्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अभी तीन मई 2021 निर्धारित की गई है.
यूपी में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को स्थगित किया जा चुका है. इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से किया जाना है. अभी इस परीक्षा के लिए नई तिथि नहीं घोषित की गई है. बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 19 मई 2021 को किया जाना था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 28, 2021, 08:32 IST