होम /न्यूज /education /सरकारी स्कूलों में टीचर्स और स्टूडेंट्स की होगी ऑनलाइन अटेंडेंस, 11 अक्टूबर से शुरू

सरकारी स्कूलों में टीचर्स और स्टूडेंट्स की होगी ऑनलाइन अटेंडेंस, 11 अक्टूबर से शुरू

Online Attendance in MP School: सभी शिक्षक और छात्र-छात्राओं को स्कूल पहुंचने पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी होगी.

Online Attendance in MP School: सभी शिक्षक और छात्र-छात्राओं को स्कूल पहुंचने पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी होगी.

Madhya pradesh news: मध्‍य प्रदेश के सरकारी स्‍कूलों में अब ऑनलाइन अटेंडेंस की व्‍यवस्‍था शुरू हो रही हैं, यहां 11 अक्‍ ...अधिक पढ़ें

भोपाल. प्रदेश भर में सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की ई-अटेंडेंस ली जाएगी. सभी शिक्षक और छात्र-छात्राओं को स्कूल पहुंचने पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी होगी. शिक्षक “एम शिक्षा मित्र” एप के जरिए उपस्थिति दर्ज कराएंगे. ई-अटेंडेंस को लेकर राज्य शिक्षा केंद्र ने आदेश जारी कर दिए हैं. प्रदेश भर के सभी स्कूलों में 11 अक्टूबर से ऑनलाइन अटेंडेंस दर्ज की जाएगी.

ई- अटेंडेंस शुरू हुआ था पायलट प्रोजेक्ट के रूप में
मध्यप्रदेश में शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज कराने ई-अटेंडेंस की योजना तीन जिलों में शुरू की गई थी. विभाग ने 29 अगस्त से शाजापुर,छिंदवाड़ा,बड़वानी जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ई अटेंडेंस की व्यवस्था शुरू की. तीनों जिलों में व्यवस्था सफल होने के बाद अब यह योजना प्रदेश भर के सभी सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर आदेश जारी हुए हैं.

साल 2020 में शिक्षकों ने किया था विरोध
स्कूल शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन स्टूडेंट पोर्टल सिस्टम (एसएएस) मॉड्यूल को एप पर तैयार किया है. अभी पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए यह लागू किया गया है. साल 2020 में स्कूल शिक्षा विभाग ने एम शिक्षा मित्र एप के माध्यम से बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन कराना अनिवार्य किया था. शिक्षको के विरोध और कोविड के चलते शिक्षा स्कूल शिक्षा एप से अटेंडेंस लेने का आदेश स्‍थगित कर दिया गया था.

नेटवर्क कम होने पर भी काम करेगा एप
मध्य प्रदेश में सभी सरकारी स्कूलों में अब ऑनलाइन उपस्थिति को अनिवार्य कर दिया गया है. राज्य शिक्षा केंद्र ने अपने आदेश में लिखा है कि विद्यार्थियों की प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज कराने का सिस्टम तैयार हुआ है. छात्र छात्राओं की औसत उपस्थिति को देखते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्रभावी बनाया जाएगा. कम उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं की जानकारी एकत्रित कर स्कूल बुलाने को लेकर चर्चा की जाएगी. ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या होने के कारण मोबाइल ऐप को इस तरीके से डिजाइन किया गया है, कि इस ऐप को ऑफलाइन भी उपयोग किया जा सके. यूजर के नेटवर्क एरिया में आने पर डाटा खुद ब खुद अपलोड हो जाएगा.

यह भी पढ़ें-
Sarkari Naukri: RailTel में इन पदों पर बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी, बस करना होगा ये काम, मिलेगी अच्छी सैलरी
Scholarship Scheme: केंद्र सरकार की इस स्कॉलरशिप के लिए 7वीं पास होना जरूरी, मिलते हैं 12 हजार रुपए

शाम पांच बजे के बाद नहीं दर्ज होगी अटेंडेंस
एम शिक्षा मित्र के माध्यम से स्कूल शुरू होने के एक घंटे के अंदर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज की जाएगी. वहीं शिक्षकों की उपस्थिति प्रधानाध्यापक की मौजूदगी में ऐप के जरिए लगाई जाएगी. एप से शिक्षकों और बच्चों की स्कूल में प्रतिदिन उपस्थिति का आंकलन हो सकेगा. शाम 5 बजे के बाद बच्चों की उपस्थिति दर्ज नहीं की जा सकेगी. ऐप पर कक्षावार शालाओं में दर्ज बच्चों की जानकारी समग्र शिक्षा पोर्टल पर दर्ज नामांकन के अनुसार होगी. वहीं शिक्षक संगठनों का ई अटेंडेंस को लेकर कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या होती है कि ई-अटेंडेंस की जगह बायोमेट्रिक मशीन लगाना सही होगा.

Tags: Govt School, Madhya pradesh news, Online Education App

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें