Pre-Nursing Selection Test 2021: MPPEB की वेबसाइट peb.mp.gov.in के जरिए आंसर की चेक कर सकते हैं.
Pre-Nursing Selection Test 2021: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Madhya Pradesh Professional Examination Board, MPPEB) ने प्री-नर्सिंग चयन परीक्षा (Pre-Nursing Selection Test 2021, PNST) 2021 के लिए मॉडल उत्तर कुंजी जारी कर दी है. जो उम्मीदवार PNST 2021 के लिए उपस्थित हुए , वे MPPEB की वेबसाइट peb.mp.gov.in के जरिए आंसर की चेक कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश के छह सरकारी नर्सिंग संस्थानों में 810 खाली सीटों को भरने के लिए एमपी पीएनएसटी 2021 की परीक्षा 17 और 18 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. सरकारी नर्सिंग संस्थानों में बीएससी नर्सिंग (4 वर्षीय पाठ्यक्रम) में दाखिले के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है.
निर्देशों के मुताबिक उम्मीदवार आंसर की पर आपत्तियां उठा सकते हैं. इसके लिए फीस प्रति चुनौती 50 रुपये है. आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है.
MPPEB PNST आंसर की चेक करने का तरीका
-आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं.
-‘Online Question & answer Objection – Pre-Nursing Selection Test (PNST)-2021’ पर क्लिक करें.
-रोल नंबर, टीएसी कोड दर्ज करें और सबमिट करें.
-एमपीपीईबी पीएनएसटी आंसर शीट की जांच करें और डाउनलोड करें.
-आगे की जरुरत के लिए प्रिंट आउट लें.
आंसर शीट डाउनलोड करने के लिए यहां करें लॉग इन
ये भी पढ़ें-
मुंबई में हुई नुसरत भरूचा की पढ़ाई, 4 साल की उम्र में निभाया यह किरदार
22 साल की उम्र में बनीं IAS, सिमी करन ने एक ही साल में पास की IIT और UPSC परीक्षा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Answer Keys, Nursing College