भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण अब ऑनलाइन कक्षाएं भी एक महीने के लिए बंद कर दी गई हैं. मध्य प्रदेश के लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) की ओर से इस संबध में आदेश जारी किया गया है. आदेश में कहा गया है कि एक मई से 31 मई तक मध्य प्रदेश बोर्ड के सभी सरकारी व निजी के साथ सीबीएसई व सीआईएससीई बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में भी पहली से नौंवी तक और 11 की ऑनलाइन कक्षाएं नहीं चलेंगी. लेकिन 10वीं और 12वीं की कक्षाएं जारी रहेंगी. आदेश में कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण बच्चों में भय और तनाव की स्थिति बन रही है. ऐसे में उनपर पढ़ाई का दबाव अधिक परेशान करेगा. डीपीआई आयुक्त जयश्री कियावत ने कहा कि कोविड-19 के विस्तार से बच्चे भयभीत हैं.
मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के कारण 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी हैं. एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल और 12वीं की एक मई से शुरू होने वाली थी. मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने कहा है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के संबंध में विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. इस पर जल्द ही फैसला लिया जााएगा.
बता दें कि मध्य प्रदेश में पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को बिना परीक्षा के पास किया जाएगा. इसके अलावा कोरोना के ही चलते नौंवी और 11वीं की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो रहा है. अभी तक चार लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. साथ ही संक्रमण से बड़ी संख्या में मौतें भी हो रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 20:11 IST