Madhya Pradesh: भोपाल का सुभाष एक्सीलेंस स्कूल ऐसा सरकारी स्कूल है जहां कक्षा नौवीं कक्षा 11वीं में एडमिशन लेने के लिए छात्र-छात्राओं की भारी संख्या है. यहां कक्षा 11वीं में एडमिशन के लिए कटऑफ 91.4%पर पहुंचा है, इसमें से 35फीसदी स्टूडेंट प्राइवेट स्कूलों के हैं. कक्षा 9वी में मेरिट के आधार पर ही छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है.
स्कूल का एजुकेशन क़्वालिटी का स्टैंडर्ड निजी स्कूलों से बेहतर
सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में एजुकेशन का क्वालिटी स्टैंडर्ड निजी स्कूलों से बेहतर रहा है. 11वीं कक्षा में मैथस, कॉमर्स और बॉयोलॉजी और ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम के लिए जो स्टूडेंट चुने गए हैं, उनमें 35% प्राइवेट स्कूलों के स्टूडेंट है. सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में पढ़ाई का ट्रैक रिकॉर्ड प्रदेश के बाकी तीनों बड़े शहर इंदौर ग्वालियर और जबलपुर समेत कई सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले बेहतरीन है. स्कूल की खासियत यह भी है कि यहां पर सुपर-100 योजना संचालित है.स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया आज से शुरू है,जो कि 10 जून तक जारी रहेगी.
नीट में 16 और जेईई में 25 छात्र हुए है चयनित
सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक में एडमिशन सेल की इंचार्ज दिव्या श्रीवास्तव का कहना है कि विद्यालय की खासियत यह है कि यह पहला इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूल है. कक्षा 9वीं में एंट्रेंस एग्जाम हुआ था. एंट्रेंस के जरिए ही एग्जाम निकालने वाले छात्र-छात्राओं को चयनित किया गया है.कक्षा 9वी में करीब 240 सीटें है. 11th के लिए मेरिट लिस्ट जारी हुई. कक्षा 11वीं में हाई परसेंटेज होने के चलते बहुत सारे बच्चे वेटिंग लिस्ट में है.बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही अन्य कक्षाओं के रिजल्ट बेहतर रहे है. इस बार बोर्ड परीक्षा में जिलेभर में 08और संभाग में 03 बच्चे टॉपर रहे है.इस बार नीट में16 स्टूडेंट्स औरजेईई मेंस में 25बच्चे चयनित हुए है.
एक्सीलेंस स्कूल में कटऑफ की स्थिति
01.मैथ्स
अनारक्षित- 91.4%
ओबीसी-89.8%
एससी-84%
एसटी-86.6%
02.कॉमर्स
-अनारक्षित-88.6%
ओबीसी-87.6%
एससी-85.4%
एसटी-81.6%
03.बॉयोलॉजी
-अनारक्षित- 91%
ओबीसी-89.6%
एससी-88.6%
एसटी-84%
04.ह्यूमेनिटीज
अनारक्षित-88.2%
ओबीसी-87.4%
एससी-83.6%
एसटी-80.4%
ये भी पढ़ें-
RPSC Recruitment 2022 : राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापकों की 417 वैकेंसी, आज से करें आवेदन, जानें योग्यता
Police Bharti 2022 : इस राज्य की रिजर्व पुलिस फोर्स में कांस्टेबल की निकली है भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Education, Govt School