Maharashtra College Reopen: महाराष्ट्र में सभी छात्रों के लिए 1 फरवरी 2022 से कॉलेज (Maharashtra College Reopen) खुल जाएंगे. लगभग 1 महीने तक कॉलेज बंद रहने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने 25 जनवरी 2022 को राज्य में 1 फरवरी से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की. महाराष्ट्र उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने इसकी घोषणा की.
उच्च शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘उल्लेखित तिथि से महाराष्ट्र में कॉलेज शुरू करने का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अनुमति मिलने के बाद निर्णय लिया गया.’
हालांकि केवल उन्हीं छात्रों को ऑफलाइन कक्षाओं में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई होंगी. इसके अलावा स्थानीय प्रशासन को इस संबंध में निर्णय लेने का अधिकार दिए गए हैं. अगर कहीं पर परिस्थितियां अनुकूल नहीं है तो स्थानीय प्रशासन वहां पर क्लासेस बंद रखने का निर्णय ले सकता है.
ये भी पढ़ें-
BSF Recruitment 2022: BSF में इन पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 10वीं पास करें आवेदन
Sarkari Naukri 2022 : यूपीएससी से रेलटेल तक, इस सप्ताह हैं ये 5 बड़ी नौकरियां
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: College education, Reopening