Maharashtra School Reopen: महाराष्ट्र सरकार द्वारा गुरुवार को प्रस्तावित अगली कैबिनेट बैठक में स्कूल खोलने को लेकर फैसला लिया जा सकता है. हालांकि स्कूलों को 15 फरवरी तक के लिए बंद किया गया है, लेकिन छात्रों और अभिभावकों के अनुरोध पर सरकार फैसले पर पुनर्विचार कर सकती है. बता दें कि कुछ अभिभावक और स्कूल संगठनों ने बच्चों की पढ़ाई के नुकसान का हवाला देते हुए स्कूलों को फिर से खोलने का अनुरोध किया था.
मुंबई के एक अभिभावक संगठन ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस संबंध में पत्र भी लिखा था. जिसके बाद मुख्यमंत्री अगले कैबिनेट मीटिंग में इस विषय पर चर्चा कर सकते हैं.
इससे पहले महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि सरकार अगले 10 से 15 दिनों में स्कूल खोलने पर पुनर्विचार कर सकती है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों में संक्रमण की गति धीरे है, इसलिए सुरक्षा उपायों के साथ स्कूल खोले जा सकते हैं. हालांकि अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा.
इधर अभिभावकों का कहना है कि चूंकि अब बच्चों के लिए भी वैक्सीनशन चालू हो गए हैं और पहले से ही डेढ़ साल से स्कूल न खुलने की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ा है, ऐसे में स्कूल खुले रखना ही उचित होगा.
ये भी पढ़ें
Indian Army Recruitment: भारतीय सेना में इन पदों पर अप्लाई करने के बचे हैं चंद दिन, जल्द करें आवेदन
Indian Navy Recruitment: भारतीय नौसेना में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, बिना परीक्षा होगा चयन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus school open news, School reopen in Maharashtra
Cannes में पहुंचते ही पूजा हेगडे के साथ हुई अनहोनी, खोया सूटकेस, हेयर ड्रेसर पड़ा बीमार और फिर...
इनकी कचौड़ी (पूरी) और साथ में तीन सब्जियों का स्वाद है लाजवाब, बरेली में ‘त्यागी रेस्टोरेंट’ पर आएं
Sujoy Ghosh B'day Spl: सुजॉय घोष की थ्रिल और सस्पेंस से भरी दुनिया में रखें कदम, देख लें उनकी ये फिल्में