Maharashtra SET 2020: राज्य पात्रता परीक्षा की आंसर-की हुई जारी, यहां से करें डाउनलोड

Maharashtra SET 2020 answer key: महाराष्ट्र सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी ने स्टेट लेवल एलिजिबिलिटी टेस्ट (state-level eligibility test, SET 2020) परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है
Maharashtra SET 2020: परीक्षा का स्कोर देखने के लिए उम्मीदवारों को setexam.unipune.ac.in/AnswerKeySet.aspx पर जाकर लॉगइन करना होगा. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आंसर की, 29 जनवरी, 2021 शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगी.
- News18Hindi
- Last Updated: January 22, 2021, 8:01 PM IST
Maharashtra SET 2020 answer key: महाराष्ट्र सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी ने स्टेट लेवल एलिजिबिलिटी टेस्ट (state-level eligibility test, SET 2020) परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. परीक्षा का स्कोर देखने के लिए उम्मीदवारों को setexam.unipune.ac.in पर जाकर लॉगइन करना होगा. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आंसर की, 29 जनवरी, 2021 शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगी.
ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें
SET 2020 परीक्षा: 27 दिसंबर, 2020
MH SET प्रोविजनल आंसर की जारी होने की तारीख: 22 जनवरी, 2021आसंसर की उपलब्धता की अंतिम तारीख: 29 जनवरी, 2021
आंसर-की पर आपत्ति की तारीख: 5 फरवरी, 2021 तक
आंसर-की जांचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट setexam.unipune.ac.in पर जाएं.
इसके बाद MH SET आंसर की 2020 के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद अपने प्रश्न पुस्तिका के अनुसार सेट (A / B / C / D) चुनें.
इसके बाद आंसर-की, का पीडीएफ डाउनलोड कर लें.
आंसर की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
दे सकते हैं आंसर-की को चुनौती
अगर किसी उम्मीदवार को लगता है कि उनका आंसर सही तरह से चेक नहीं हुआ है तो वह 5 फरवरी, 2021 तक आपत्तियां उठा सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि उसको MH SET आंसर-की के लिए 1000 रुपए प्रति प्रश्न देना होगा. अभ्यर्थी ध्यान दें कि इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें
SET 2020 परीक्षा: 27 दिसंबर, 2020
MH SET प्रोविजनल आंसर की जारी होने की तारीख: 22 जनवरी, 2021आसंसर की उपलब्धता की अंतिम तारीख: 29 जनवरी, 2021
आंसर-की पर आपत्ति की तारीख: 5 फरवरी, 2021 तक
आंसर-की ऐसे करें चेक
आंसर-की जांचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट setexam.unipune.ac.in पर जाएं.
इसके बाद MH SET आंसर की 2020 के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद अपने प्रश्न पुस्तिका के अनुसार सेट (A / B / C / D) चुनें.
इसके बाद आंसर-की, का पीडीएफ डाउनलोड कर लें.
आंसर की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
दे सकते हैं आंसर-की को चुनौती
अगर किसी उम्मीदवार को लगता है कि उनका आंसर सही तरह से चेक नहीं हुआ है तो वह 5 फरवरी, 2021 तक आपत्तियां उठा सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि उसको MH SET आंसर-की के लिए 1000 रुपए प्रति प्रश्न देना होगा. अभ्यर्थी ध्यान दें कि इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/