MGCU Admssion 2023: सीयूईटी यूजी की परीक्षा आज यानी 21 मई से शुरू हो गई है.
Mahatma Gandhi Central University Admission 2023: बिहार के मोतिहारी में स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, MGCU की स्थापना सन् 2016 में की गई थी. अन्य सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों की तरह ही इस विश्वविद्यालय में भी सीयूईटी परीक्षा के माध्यम से एडमिशन दिया जाता है. जिसमें ग्रेजुएशन प्रोग्राम्स के लिए सीयूईटी यूजी एवं पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए सीयूईटी पीजी की परीक्षा देनी होती है.
ग़ौरतलब है कि सीयूईटी यूजी-पीजी की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो गई है और परीक्षा आयोजित की जा रही है. सीयूईटी यूजी की परीक्षा आज यानी 21 मई से शुरू हो गई है. वहीं सीयूईटी पीजी की परीक्षा 5 जून से शुरू होगी.
इन कोर्स में ले सकते हैं एडमिशन
इस विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए सीयूईटी के आवेदन के समय यूनिवर्सिटी का विकल्प चुनना होता है. सीयूईटी का रिज़ल्ट घोषित होने के बाद युनिवर्सिटी की ओर से काउंसलिंग कराई जाती है. जिनमें परीक्षा के स्कोर के आधार पर छात्रों को एडमिशन दिया जाता है. इस यूनिवर्सिटी में बीए, बीटेक, बीएससी, बीकॉम से लेकर एमटेक, एमए, एमजे, एमएससी समेत एमफ़िल और पीएचडी कोर्स कराए जाते हैं.
इतना रह सकता है कटऑफ
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए सीईयूटी पीजी के संभावित कट ऑफ़ की बात करें तो, एमएससी फिजिक्स के लिए यह 59-64 पर्सेंटाइल, एमएससी केमिस्ट्री के लिए 58-62 पर्सेंटाइल एवं एमबीए के लिए 53-58 पर्सेंटाइल कट-ऑफ रह सकता है.
ये भी पढ़ें-
BHU Admission 2023: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में कैसे पाएं एडमिशन ? क्या अभी भी भर सकते हैं फॉर्म ? देखें पिछले साल का कट-ऑफ
Allahabad University Admission 2023-24: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कैसे मिलता है एडमिशन ? कितना रहता है कट-ऑफ ?
.
Tags: Admission Guidelines, University education
PHOTOS: खरगोन में टूटे रेलवे ब्रिज पर फंसे बंदर, 3 दिन से हैं भूखे-प्यासे, इन्हें बचाने की मुहिम तेज
बहुत कम लोग जानते हैं WhatsApp स्टेटस का ये फीचर, बस एक बटन दबाकर कहें दिल की बात और कर दें पोस्ट, आसान है तरीका
IPL में फ्लॉप, मिल गया WTC Final के लिए टिकट, दिनेश कार्तिक की चमकी किस्मत, इंग्लैंड में असली परीक्षा