MAT 2022 September session dates announced: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने सितंबर सत्र की परीक्षा के लिए MAT 2022 रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया है. जो सितंबर के लिए MAT आवेदन पत्र 2022 भरना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in से भर सकते हैं. पीबीटी मोड के लिए एमएटी पंजीकरण फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 अगस्त है. सीबीटी मोड के लिए 12 सितंबर, 2022 तक आवेदन किया जा सकता है. एमएटी आईबीटी पंजीकरण की अंतिम तिथि 13 सितंबर, 2022 है.
मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो विभिन्न MAT स्कोर स्वीकार करने वाले कॉलेजों में PGDM / MBA में दाखिला देने के लिए आयोजित की जाती है. सितंबर सत्र के लिए AIMA MAT 2022 परीक्षा क्रमशः 04 सितंबर और 18 सितंबर को पेपर-आधारित मोड और कंप्यूटर-आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. MAT परीक्षा 2022 इंटरनेट आधारित परीक्षा (IBT) 28 अगस्त से 17 सितंबर तक आयोजित की जाएगी.
MAT आवेदन फॉर्म ऐसे भरें
-AIMA MAT की आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाएं.
-लॉग-इन क्रेडेंशियल बनाने के लिए “रजिस्टर” लिंक पर क्लिक करें.
-नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल और पासवर्ड दर्ज करें.
-राज्य / केंद्र शासित प्रदेश चुनें, चेकबॉक्स चुनें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
-रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
-ओटीपी से फोन नंबर सत्यापित करें और MAT 2022 पंजीकरण फॉर्म को पूरा करें.
-फिर, शैक्षणिक और अन्य व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें.
-रंगीन फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें.
-1,850 रुपये का मैट आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
-फॉर्म डाउनलोड करें और से रखें.
MAT परीक्षा में पांच खंड होते हैं, प्रत्येक खंड में 40 प्रश्न होते हैं. 150 मिनट में कुल 200 प्रश्नों को करना होगा. MAT परीक्षा परिणाम की वैधता एक साल है.
ये भी पढ़ें…
देशभर के नवोदय विद्यालय में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू
10वीं हैं पास, तो रेलवे में इन पदों पर मिलेगी नौकरी,आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Competitive exams, Education news