Maths Tips : जोड़ने-घटाने के लिए गिनतारे का प्रयोग प्राचीन काल से होता आया है.
Maths Tips : गणित एक ऐसा विषय है, जो जीवन में हमेशा काम आता है. साथ ही इसमें अच्छे नंबर मिलते हैं. लेकिन ज्यादातर बच्चे गणित से दूर भागते हैं. इसका बड़ा कारण यह है कि गणित के प्रति उनमें रुचि पैदा नहीं हो पाती. ऐसे में जरूरी है कि गणित कुछ इस तरह पढ़ाई जाए जिससे बच्चों में रुचि पैदा हो. वे गणित के सवाल को बोझ मानने की बजाए इसे एंजॉय करें. गणित पढ़ाने के तरीके को क्रिएटिव बनाने के लिए पैरेंट्स और टीचर अबेकस का इस्तेमाल कर सकते हैं. बच्चों को गणित से दोस्ती कराने के लिए अबेकस एक बेहतरीन उपाय है.
आज न्यूज 18 बता रहा है कि क्या होता है अबेकस और किस तरह इसका गणित में किया जा सकता है इस्तेमाल. आइये जानते हैं किन-किन तरह से अबेकस का इस्तेमाल करके बच्चों को मैथ्स पढ़ाया जा सकता है.
अबेकस को हिंदी में गिनतारा (counting frame) भी कहते हैं. इसका प्रयोग एशिया के साथ यूरोप में भी प्राचीन काल से होता आया है. इसका प्रयोग कैलकुलेशन में किया जाता रहा है. गिनतारा लकड़ी या धातु के बने एक फ्रेम की तरह होता है. इसमें लगे पतले-पतले तारों में मनके लगे होते हैं.
बच्चों को सिखा सकते हैं गिनती
अबेकस (गिनतारा) के जरिए पैरेंट्स छोटे बच्चों को गिनती सिखा सकते हैं. अबेकस में कतार से मनके लगे होते हैं. उमें से कुछ को एक तरफ से दूसरी तरफ सरका दिया जाता है. इसके बाद बच्चों को कहा जाता है कि उनकी गिनती करें. इस तरह बच्चा इस प्रोसेस को एंजॉय करता है और धीरे-धीरे गिनती सीख जाता है.
जोड़ना और घटना सिखा सकते हैं
गणित का सबसे बेसिक है गिनती और जोड़ना-घटना. अबेकस की मदद से बच्चों को जोड़ना-घटना भी सिखा सकते हैं. रंगबिरंगे मनकों को कम या ज्यादा करके बच्चों को जोड़ना-घटना सिखा सकते हैं. इस प्रक्रिया में बच्चे का मन लगेगा और वह जोड़ना-घटाना भी सीख जाएगा.
ये भी पढ़ें
ये भी पढ़ें- सरकारी स्कूल में छात्रों से टॉयलेट साफ कराने का वीडियो वायरल, बच्चे बोले-टीचर करवाती हैं
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के 2357 सरकारी स्कूलों में नहीं हैं शिक्षक, 8307 में सिर्फ एक मास्टर साहब
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Career, Education, Maths genius
कागजों पर खरीदें सोना! चोरी व गुम होने का डर नहीं, रिटर्न भी मिलता है तगड़ा, जानिए निवेश के नए तरीके
भरी महफिल में रेखा के छुए पैर, लिया आशार्वाद, इस स्टारकिड के बारे में शायद ही जानते होंगे आप
'पठान' की तरह इन फिल्मों का भी हुआ बायकॉट, दीपिका पादुकोण-आमिर खान को मिली थी धमकी, रिलीज के बाद हुई सुपरहिट