होम /न्यूज /education /Meerut CCSU: अब 5 अप्रैल तक भरे एनईपी प्रथम वर्षीय स्नातक सेमेस्टर के फॉर्म

Meerut CCSU: अब 5 अप्रैल तक भरे एनईपी प्रथम वर्षीय स्नातक सेमेस्टर के फॉर्म

सर्कुलर के अनुसार छात्र छात्राएं पांच अप्रैल तक जहां ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरते हुए शुल्क भी जमा करा सकेंगे.

सर्कुलर के अनुसार छात्र छात्राएं पांच अप्रैल तक जहां ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरते हुए शुल्क भी जमा करा सकेंगे.

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र हित को देखते हुए नई शिक्षा नीति 2020 के तहत भरवाए जा रहे यूजी प्रथम स ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट विशाल भटनागर
मेरठ.
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में नई शिक्षा नीति के तहत संचालित बीए, बीएससी, बीकॉम पाठ्यक्रम के छात्र 2020-21 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के प्रथम सेमेस्टर एवं बैंक परीक्षा, तृतीय सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म 30 मार्च तक भरे जाने थे. लेकिन छात्र छात्राओं के हित को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अंतिम तिथि को 5 अप्रैल तक बढ़ा दिया है.

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा वेबसाइट पर जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार छात्र छात्राएं पांच अप्रैल तक जहां ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरते हुए शुल्क भी जमा करा सकेंगे. वहीं दूसरी ओर संबंधित परीक्षा फॉर्म को महाविद्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई है. इतना ही नहीं छात्र-छात्राओं द्वारा जमा किए गए परीक्षा फॉर्म को महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल है.

परीक्षा फॉर्म भरते हुए भरते विशेष सावधानी
छात्र- छात्राएं नई शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्र- छात्राएं परीक्षा फॉर्म भरते समय बेहद सावधानी बरतें. क्योंकि देखने को मिला है कि परीक्षा फॉर्म भरते समय वह माइनर सब्जेक्ट भरते हुए गलती कर रहे हैं. जिससे उन्हें भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इतना ही नहीं कॉलेज प्रशासन छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए अच्छे से करें. ताकि बाद में कोई भी परेशानी ना हो. नई शिक्षा नीति के तहत क्या-क्या बदलाव किए गए हैं. उसका पूरा विवरण भी वेबसाइट पर वीडियो के माध्यम से उपलब्ध करा दिया गया है. जिसका अध्ययन करते हुए छात्र- छात्राएं अप्लाई कर सकते हैं

आपके शहर से (मेरठ)

https://www.ccsuniversity.ac.in/ccsum/

Tags: Meerut news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें