मॉडल पेपर से करें तैयारी.
MP Board 12th model paper 2022: अगले महीने से देश भर में बोर्ड परीक्षाओं का दौर शुरू हो जाएगा. एमपी बोर्ड की परीक्षाएं मार्च में शुरू होंगी. परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट अगर मॉडल पेपर से तैयारी करें तो अच्छे नंबर आ सकते हैं. इसी क्रम में आज हम फिजिक्स का मॉडल पेपर लेकर आए हैं. इससे तैयार करने पर परीक्षा में ज्यादा नंबर आने की संभावना बढ़ जाती है.
1.सही विकल्प चुन कर लिखिए ;
(अ)गतिमान अवशेष उत्पन्न करता है
(i) केवल विद्यत क्षेत्र
(ii) केवल चुंबकीय
(iii) विद्यत क्षेत्र एवं चुंबकीय क्षेत्र दोनों
(iv) ना विद्यत क्षेत्र ना ही चुंबकीय क्षेत्र
ब) चुंबकीय फ्लक्स का SI मात्रक है
(i) वेबर
(ii) गास
(iii) आस्ट्रेड
(iv) टेलसा
स) विद्युत चुंबकीय तरंग में विद्युत क्षेत्र के परिणाम E तथा चुंबकीय क्षेत्र के परिणाम
B में संबंध है |
(i) =E/C
(ii) =B/C
(iii) E =B
(iv) = 2
द) स्वस्थ्य नेत्र के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है
(i) अनंत
(ii) 1 मीटर
(iii) 0.25 मीटर
(iv) 25 मिलीमीटर
विभवांतर 150 वोल्ट पर त्वरित इलेक्ट्रॉन से सम्बद्ध डी- ब्रोगली तरंगदैधर्य होती है.
(i) 150 Ả
(ii) 1 m
(iii) 1 nm
(iv) 1 Ả
2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये.
अ) एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध —————————होता है.
ब) डायनेमो——————————————-सिद्धांत पर आधारित है.
स) पराबैंगनी किरणों की खोज—————————————— ने की थी.
द) आकाश के नीले दिखाई देने का कारण—————————है.
इ) NOT गेट को———————————भी कहते है.
3. प्रत्येक प्रश्न का उत्तर एक वाक्य में दीजिये.
अ) विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का SI मात्रक लिखिए.
ब) दो अहम व 3 ओहम के प्रतिरोधों को श्रेणी क्रम में जोड़ने पर तुल्य प्रतिरोध कितना
होगा.
स) ट्रांसफार्मर किस सिद्धांत पर काम करता है ?
द) कोहरे में दूर तक उपयोगी वस्तुओ को देखने के लिए उपयोगी किरणों का नाम बताइए.
इ) स्नाल का नियम लिखिए.
4.ज्वलनशील पदार्थो को ले जाने वाली गड़ियों से जंजीरे जमीन को छूती हुई लगाई जाती
हैं.
अथवा
धारिता के SI मात्रक को परिभाषित कीजिये.
5. जब किसी वाहन के इंजन को चालू करते है तो एक क्षण के लिए उसकी हेड लाइट की
रोशनी धीमी हो जाती है.
अथवा
अनओमीय प्रतिरोध क्या है ? इसका एक उदाहरण लिखिए.
6. क्या एक समान आवर्त्ति के साइक्लोट्रोन द्वारा प्रोटोन एवं ड्यूट्रान त्वरित कराया जा सकता
है ? अपने उत्तर का कारण लिखिए.
अथवा
फ्लेमिंग के बाएं हाथ का नियम लिखिए.
7. वायु का बुलबुला जल में किस प्रकार व्यवहार करता है ? तथा क्यों ?
अथवा
लैस के लिए संयुग्मी फोकस को परिभाषित कीजिये.
8.खतरे के सिग्नल लाल होते हैं क्यों ?
अथवा
प्रकाश के व्यक्तिकरण तथा विवर्तन में कोई दो अंतर लिखिए.
9.डी -ब्रोगली का कण तरंग सिद्धांत दैनिक जीवन में दृष्टिगोचर नहीं होता क्यों ?
अथवा
निरोधी विभव (संस्तब्ध विभव ) को परिभाषित कीजिये.
10.विभवमापी तथा वोल्टमीटर में कोई तीन अंतर लिखिए.
ये भी पढे़ं:
Board Exams 2023: नोट करें पीएम मोदी के खास मंत्र, बोर्ड परीक्षा में फर्स्ट क्लास में होंगे पास
महिलाओं को सरकारी नौकरी में मिलेगा खूब आराम, देखें छुट्टियों की नई लिस्ट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 12th Board exam, Board exam, Board Model Papers