MP board Exam 2022: मध्य प्रदेश 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के तारीखों की घोषणा की जा चुकी है. हालांकि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के साथ ही परीक्षाओं के ऑफलाइन आयोजन पर वापस से खतरा मंडराने लगा है. ऐसे में छात्रों के बीच यह आशंका बढ़ रही है कि कहीं पिछले वर्ष की तरह इस साल भी परीक्षाएं (MP board Exam 2022) रद्द ना कर दी जाएं.
हालांकि अब तक बोर्ड के तरफ से परीक्षा (MP board Exam 2022) रद्द करने को लेकर किसी भी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन बोर्ड ने हाल ही में विद्यालयों को प्री बोर्ड और हाफ ईयरली परीक्षाओं के नंबर पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में इस बात की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि अगर स्थिति भयावह होती है तो छात्रों को प्री बोर्ड और हाफ ईयरली परीक्षाओं के आधार पर पास कर दिया जाए.
इससे पहले एमपी बोर्ड ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव भी किया था. जिसके अनुसार 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 10 मार्च तक जबकि 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 12 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएंगी.
यह भी पढ़ें –
UPSSSC Lekhpal Recruitment 2022: UPSSSC में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 12वीं पास करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी
Sarkari Naukri Result 2022: 10वीं और स्नातक पास के लिए निकली नौकरियां, जल्द करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 12th Board exam, Board exam