MP Board Result 2022: एपमी बोर्ड ने आज दोपहर 3 बजे कक्षा 5वीं और 8वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. दोनों कक्षाओं के 15.82 लाख स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हुए हैं. 5वीं की परीक्षा में करीब 8.26 लाख और कक्षा 8 की परीक्षा में करीब 7.56 लाख बच्चे शामिल हुए थे. कक्षा पांचवी में कुल 8,26,824 स्टूडेंट्स थे जिसमें से 7,44,247 पास हुए. कुल 90.01% पास हुए. कक्षा 08वीं में कुल 756967 स्टूडेंट्स थे जिसमें से 6,23,370 पास हुए. इसमें कुल 82.35% पास हुए.
इन स्टेप्स में चेक करें रिजल्ट
-rskmp.in या mponline.gov.in पर जाएं.
-होम पेज पर MPBSE 5th and 8th results 2022 लिंक पर क्लिक करें.
-मांगी गई डिटेल के साथ लॉग इन करें.
– एक नए पेज पर निर्देशित किया जाएगा, वहां MPBSE 5th and 8th results 2022 पर क्लिक करें.
-रिजल्ट चेक और डाउनलोड करें.
कक्षा 5 के रिजल्ट में तीनों संभागो का प्रदर्शन रहा बेहतर
शहडोल- 94.11%
चंबल- 92.67%
भोपाल- 92.97
ए प्लस ग्रेड प्राप्त करने वालों में जबलपुर में सबसे ज्यादा बच्चे हैं. नर्मदा पुरम दूसरे नंबर पर और शहडोल में तीसरे नंबर पर है.
जबलपुर- 9.56%
नर्मदा पुरम- 8.74%
शहडोल- 7.38%
कक्षा आठवीं के रिजल्ट में संभाग में इंदौर आगे सबसे रहा. सबसे ज्यादा बच्चे 88.77% इंदौर संभाग में पास हुए. दूसरे नंबर पर शहडोल में 87.73% पास हुए.नर्मदापुरम में 87.69% पास हुए.
कक्षा आठवीं में ए ग्रेड पाने वाले छात्रों में जबलपुर सबसे आगे रहा. नर्मदा पुरम दूसरे और शहडोल तीसरे नम्बर पर है. जानें तीनों का पास प्रतिशत- जबलपुर 17.53 %, नर्मदापुरम 17.02 %, शहडोल 12.19%
शहरी क्षेत्रों का परफॉर्मेंस ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले बेहद काम रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में 5वीं के छात्रों का प्रदर्शन 92.20% और शहरी क्षेत्रों में 87.80%रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में 8वीं के छात्र छात्राओं का प्रदर्शन 82.45% और शहरी क्षेत्रों में 81.62% रहा है.
ये भी पढ़ें-
Railway Recruitment 2022: रेलवे में 10वीं पास के लिए 1000 से अधिक पदों पर भर्ती
BDL Recruitment 2022 : रक्षा मंत्रालय की इस कंपनी में नौकरियां, बिना परीक्षा के होगा सेलेक्शन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mp board results