होम /न्यूज /education /MP Board Result 2023 : 10वीं के स्टेट टॉपर मृदुल की मां सिलती हैं कपड़े, प्राची के पिता हैं मोटर मिस्त्री

MP Board Result 2023 : 10वीं के स्टेट टॉपर मृदुल की मां सिलती हैं कपड़े, प्राची के पिता हैं मोटर मिस्त्री

MP Board Result 2023 : प्राची मृदुल से सिर्फ एक नंबर कम पाई हैं.

MP Board Result 2023 : प्राची मृदुल से सिर्फ एक नंबर कम पाई हैं.

MP Board Result 2023 : मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है. अभावों और बेहद कम संसाधनों के साथ पढ़े ...अधिक पढ़ें

MP Board Result 2023 : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 10वीं और 12वीं के नतीजे गुरुवार को घोषित किए. इसमें अभाओं में पले कई बच्चों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 500 में से 494 नंबर लाकर स्टेट टॉप करने वाले इंदौर के मृदुल पाल की मां कपड़े सिलती हैं. जबकि पिता एक स्थानीय क्लब के स्वीमिंग पूल प्रभारी हैं. 10वीं में दूसरा स्थान हासिल करने वाली प्राची गड़वाल के पिता मोटर मिस्त्री हैं. प्राची ने 493 नंबर हासिल किए हैं.

शहर के एक निजी विद्यालय के छात्र मृदुल फिलहाल लखनऊ में अपने मौसी के घर छुट्टियां बिता रहे हैं. मृदुल ने फोन पर बताया,‘‘मुझे पूरा भरोसा था कि मैं राज्यस्तरीय मेधावियों की सूची में जगह बनाऊंगा. लेकिन स्टेट में प्रथम स्थान हासिल करने की उम्मीद नहीं थी. मैंने खुद रणनीति बनाकर पढ़ाई की थी और किसी कोचिंग क्लास में नहीं गया था.’’

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं मृदुल

मृदुल ने बताया कि उनका पसंदीदा विषय गणित है. वह भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं. मृदुल की उपलब्धि के बारे में बताते वक्त उनकी मां उर्मिला की आंखों में खुशी के आंसू थे. उन्होंने बताया,”मैं कपड़े सिलने का काम करती हूं. भगवान ही जानता है कि मृदुल की परवरिश के लिए हमने किस कदर संघर्ष किया है. मेरा बेटा नर्सरी से लेकर अब तक की सभी परीक्षाओं में प्रथम आता रहा है.’’

जेईई की तैयारी कर रही हैं प्राची

इंदौर की प्राची गड़वाल ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 500 में से 493 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और वह शीर्ष स्थान हासिल करने से केवल एक अंक से चूक गईं. वह भी शहर के एक निजी विद्यालय में पढ़ती हैं. मेधावियों की सूची में जगह बनाने पर उनके विद्यालय के टीचर्स ने फूलमालाएं पहनाकर उन्हें शुभेच्छाएं दीं. प्राची ने बताया, ‘‘मैं हर रोज छह से आठ घंटे पढ़ती थी. हालांकि, मेरा मानना यह है कि भले ही हम कम वक्त के लिए पढ़ाई करें, लेकिन हमें पूरा ध्यान लगाकर पढ़ना चाहिए.’’ उन्होंने बताया कि वह इंस्टाग्राम व फेसबुक सरीखे सोशल मीडिया मंचों पर नहीं हैं और आईआईटी में दाखिला लेने के लिए अभी से जेईई की तैयारी कर रही हैं.

बेटी की उपलब्धि पर पिता बोले…

प्राची के पिता हुकुमचंद गड़वाल ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं और मोटर मिस्त्री का काम करते हैं. हुकुमचंद ने रुंधे गले से कहा, ‘‘मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि एक मोटर गैराज में काम करने वाले मुझ जैसे व्यक्ति की बेटी इस बड़े मुकाम पर पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें 

MP Board Result : पांचवीं, 8वीं में एक-दो विषय में फेल छात्रों की दोबारा चेक होंगी कॉपियां, 5 जून को जारी होगा नया रिजल्ट

Board Result 2023 : देश के 10 राज्‍यों के रिजल्‍ट में इस बार दो बेटियों ने बनाया रिकॉर्ड, पाए 500 में से 500 अंक

Tags: Education news, Mp board 10th result, Mp board results

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें