नई दिल्ली. MP NEET UG Counselling 2021: मध्य प्रदेश, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा या एमपी एनईईटी यूजी काउंसलिंग 2021 एमबीबीएस / बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है. शेड्यूल के अनुसार, डीएमई राज्य मेरिट सूची आज 22 जनवरी, 2022 को जारी की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, वे इसे आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर देख सकेंगे.
बता दें कि एमपी एनईईटी यूजी काउंसलिंग 2021 के नियम के अनुसार डीएमई स्टेट मेरिट लिस्ट सिर्फ उन कैंडिडेट्स के लिए जारी की जाएगी, जिन्होंने एमपी एनईईटी यूजी काउंसलिंग 2021 एमबीबीएस / बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कराया होगा. मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद 23 जनवरी से 27 जनवरी, 2022 तक एमपी डोमिसाइल पंजीकृत उम्मीदवारों द्वारा च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग का अवसर मिलेगा. च्वाइस फिलिंग पूरी होने के बाद पहले राउंड की अंतिम आवंटन सूची 31 जनवरी, 2022 को जारी की जाएगी. अभ्यर्थियों को बता दें कि आज जारी होने वाली डीएमई स्टेट मेरिट लिस्ट, सीट आवंटन नहीं है.
ये भी पढ़ें-
DSEU Recruitment: इस यूनिवर्सिटी में 236 पदों पर निकली भर्ती, 2 लाख तक मिलेगा वेतन, आवेदन के लिए बचे हैं 4 दिन
Medical Officer Recruitment 2022: स्वास्थ्य विभाग में निकली मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन
MP NEET UG Counselling 2021: मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें
बता दें कि एमपी नीट यूजी काउंसलिंग 2021, 2 राउंड में हो रही है. राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन बाद में होंगे. दोनों राउंड की प्रक्रिया एक जैसी ही रहेगी. खास बात यह है कि उम्मीदवारों को कॉलेज स्तर पर भी अपना प्रवेश रद्द करने का अवसर मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Education news, NEET, Neet exam