भोपाल. मध्य प्रदेश में कक्षा 9वीं व 11वीं के नतीजे घोषित करने की तिथि को 15 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया है. अब इन दोनों कक्षाओं का रिजल्ट 15 मई 2021 को घोषित किया जाएगा. कोरोना संक्रमण के कारण लोक शिक्षण संचालनालय ने परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथि को आगे बढाने का आदेश जारी किया है.
लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार कक्षा 9वीं व 11वीं के नतीजे 15 मई को घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट संबंधी जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग के विमर्श पोर्टल पर 20 मई तक अपलोड की जाएगी.
राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण पहली से आठवीं और 9वीं से 11वीं कक्षा की ऑनलाइन क्लासेस को मई 2021 तक के लिए बंद कर दिया गया है. इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने दो दिन पहले की आदेश जारी किया था. यह आदेश राज्य के सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 29, 2021, 17:49 IST