MP Middle School Teacher Eligibility Test 2023: जानिए कैसे करना है आवेदन.
MP TET 2023: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने एमपी मिडिल स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (Middle School Teacher Eligibility) 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mponline.gov.in पर 13 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
MP MSTET 2023 परीक्षा MPPEB द्वारा 25 अप्रैल, 2023 से दो शिफ्ट्स में 9.00 से 11.30 और 2.00 से 4.30 में आयोजित किया जाएगा.
मध्य प्रदेश के मध्य विद्यालयों में शिक्षकों को एलिजिलिबिलिटी प्राप्त करने के लिए MSTET परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा पास करने के लिए अनारक्षित के लिए न्यूनतम 60% और आरक्षित श्रेणियों के लिए 50% की आवश्यकता होती है.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आयु: 1 जनवरी, 2023 को 21-40 वर्ष.
शैक्षिक योग्यता: बीएड के साथ स्नातक की डिग्री. अधिक विवरण अधिसूचना में हैं.
आवेदन शुल्क
अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये लागू है.
MP MSTET 2023 के लिए आवेदन के स्टेप्स
-आधिकारिक वेबसाइट peb.mponline.gov.in पर जाएं.
-होमपेज पर मिडिल स्कूल टीईटी-2023 के लिए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
-अप्लाई लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन के साथ आगे बढ़ें.
-आवेदन फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
-फॉर्म जमा करें और प्रिंटआउट लें.
ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri 2023 : आईआईटी में नॉन टीचिंग स्टाफ पदों पर हो रही भर्ती, 15 फरवरी तक भरें आवेदन फॉर्म
Sarkari Naukri 2023 : राजस्थान में सूचना सहायक की 2730 वैकेंसी, 40 साल तक के ग्रेजुएट करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Education news