MPBSE 12th Board Exam 2022, MP Board 12th Exam Pattern 2022, Syllabus: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा (MPBSE 12th Board Exam 2022) के एडमिट कार्ड (MP Board Admit Card 2022) जारी कर दिए गए हैं. छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. गौरतलब है कि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं (MPBSE 12th Board Exam 2022) 17 फरवरी से 12 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएंगी. वहीं कक्षा 12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं (MPBSE 12th Practical Exam 2022) 12 से 25 फरवरी तक होंगी. परीक्षा के रिजल्ट (MP Board Exam Results 2022) अप्रैल 2022 तक जारी किए जा सकते हैं.
फिलहाल इस वर्ष बोर्ड ने परीक्षा के सिलेबस (MPBSE 12th Syllabus 2022) एवं पैटर्न (MPBSE 12th Board Exam Pattern 2022) में कुछ बदलाव किए हैं, जो कि छात्रों के लिए जानना महत्वपूर्ण हैं. बता दें कि कोविड-19 परिस्थितियों के चलते एमपी बोर्ड में 12वीं कक्षा के सिलेबस में 30 फ़ीसदी की कटौती की गई है. इसके अलावा पैटर्न में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए ऑब्जेक्टिव, सब्जेक्टिव और विश्लेषणात्मक प्रकार के प्रश्न पूछे जाने की जानकारी बोर्ड द्वारा दी गई है.
प्रश्न पत्र में 30% प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे. इसके अलावा कई लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे. छात्रों को 120 से 150 शब्दों तक के उत्तर लिखने होंगे एवं प्रति प्रश्न के लिए अधिकतम 4 अंक दिए जा सकेंगे. एमपी बोर्ड द्वारा रिवाइज्ड मार्किंग स्कीम के तहत 80 अंक लिखित परीक्षा के लिए एवं 20 अंक प्रैक्टिकल एवं प्रोजेक्ट के लिए निर्धारित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
RRB NTPC, ग्रुप D भर्ती परीक्षा हो सकता है रिशिड्यूल, अप्रैल-मई तक होगा इंतजार
RRB NTPC Result: एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर छात्र यहां दर्ज कराएं अपनी शिकायत
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 12 Board Exam, Board exam