नई दिल्ली. मेघालय में शिक्षक पात्रता परीक्षा, TET 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन 10 जून से शुरू होगा. यह जानकारी मेघालय के डॉयरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन रिसर्च एवं ट्रेनिंग ने नोटिफिकेशन जारी करके दी है. नोटिस के अनुसार रजिस्ट्रेशन 10 जुलाई 2021 तक किए जा सकेंगे. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट megeducation.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. मेघालय टीईटी-2021 का आयोजन 28 अगस्त को होना है. मेघालय टीईटी- 2021 पहली से पांचवीं और छठवीं से आठवीं कक्षा के शिक्षक बनने के लिए होगी.
नोटिफिकेशन के अनुसार मेघालय टीईटी में मेघालय के स्थायी निवासी आवेदन कर सकते हैं. इसमें कहा गया है कि मेघालय टीईटी में दो पेपर- पेपर-I और पेपर-II होंगे. दो घंटे 30 मिनट की यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी. साथ ही परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी होगा.
न्यूनतम योग्यता कम से कम 50% अंकों के 12वीं पास होना चाहिए. या फिर दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन किया हो. इसके अलावा चार वर्षीय बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन या दो वर्षीय डिप्लोमा इन स्पेशल एजुकेशन किया होना चाहिए.
न्यूनम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री या दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन या बीएड या चार वर्षीय बैचलर इन एलिमेंट्री एजुकेशन या चार वर्षीय बीए/बीएससीएड या बीएएड होना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 30, 2021, 09:51 IST